मथुरा, 16 दिसंबर 2025। Mathura Horror: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने भयानक हादसा करा दिया। कम विजिबिलिटी के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे कई वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें-नर्मदा परिक्रमा में भयावह हादसा, बस पलटने से एक महिला की मौत, 55 श्रद्धालु घायल
हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 127 के पास सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों की चेन टक्कर हुई। पहले तीन कारें आपस में भिड़ीं, फिर पीछे से आ रही सात बसें (एक रोडवेज और छह प्राइवेट स्लीपर बसें) उनसे टकरा गईं। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि कई बसें और कारें आग की लपटों में घिर गईं।

मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें गूंजीं। एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि वह बस में गहरी नींद में था जब अचानक जोरदार धमाका हुआ। आंख खुली तो चारों तरफ आग की लपटें थीं। बसें पूरी तरह पैसेंजरों से भरी थीं, लोग शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कई यात्री आग में फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। 11 फायर टेंडरों ने आग पर काबू पाया। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है, मलबा हटाने के लिए क्रेन लगाई गईं। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घने कोहरे और कम दृश्यता मुख्य कारण थी। राहत कार्य में तेजी लाई गई, घायलों को अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए। यह हादसा सर्दी में कोहरे से बढ़ते सड़क हादसों की याद दिलाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चालकों को फॉग लाइट इस्तेमाल करनी चाहिए, स्पीड कम रखनी चाहिए और अनावश्यक यात्रा टालनी चाहिए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में सड़क सुरक्षा और सतर्कता ही जान बचा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भयावह बस हादसा, 20 यात्री ज़िंदा जले, CM-PM ने जताया शोक








