मुंबई, 21 नवंबर 2025। Masti 4 Review: 2004 में आई ‘मस्ती’ ने एडल्ट कॉमेडी को एक साफ-सुथरी, चटपटी और हंसोड़ शक्ल दी थी। उसके बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ने फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाया, पर हर बार फूहड़ता का ग्राफ बढ़ता गया। अब ‘मस्ती 4’ (रिलीज: 21 नवंबर 2025) ने सारी हदें पार कर दी हैं, यहां न मस्ती है, न हंसी, न कहानी, बस बेशर्मी और घटियापन का मेला है।
इसे भी पढ़ें- The Girlfriend: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का जादू, 7 दिनों में हुई महज इतनी कमाई
फिल्म की कहानी फिर वही पुरानी है, मीत (विवेक ओबेरॉय), अमर (रितेश देशमुख) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) अपनी-अपनी बीवियों से परेशान हैं। दोस्त कामराज (अरशद वारसी) उन्हें ‘लव वीजा’ का आईडिया देता है, जिसके तहत पति-पत्नी एक-दूसरे को बाहर अफेयर की छूट दे देते हैं। शुरू में पतियों को मौज आती है, फिर पत्नियां भी ‘लव वीजा’ लेकर निकल पड़ती हैं। बस यही पूरी फिल्म है। न कोई ट्विस्ट, न कोई सरप्राइज, न कोई क्लाइमेक्स।

निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने दावा किया था कि यह फिल्म पहली ‘मस्ती’ की तरह होगी। सच तो यह है कि सिचुएशन कॉपी-पेस्ट है, लेकिन 2004 वाली चुलबुली मस्ती की जगह अब सिर्फ गंदे जोक और औरतों को ऑब्जेक्ट बनाने का खेल बचा है। संवाद इतने घटिया हैं कि शर्मिंदगी होती है “अकेली रहती हूं, सुबह उठकर आई-पिल खाती हूं” या “मरती है तो मर जाए साली” जैसे डायलॉग सुनकर हंसी नहीं, गुस्सा आता है।
महिला किरदारों को सिर्फ बिकिनी में नचाने और बेवकूफ दिखाने के लिए रखा गया है। अभिनय में सिर्फ रितेश देशमुख ने थोड़ा-बहुत सम्मान बचाया है, बाकी सब डूबे हुए हैं। विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी दो दशक बाद भी वही एक्टिंग कर रहे हैं। अरशद वारसी और नर्गिस फाखरी की कास्टिंग समझ से परे है। तीनों मुख्य अभिनेत्रियां हिंदी बोलने में ही संघर्ष करती दिखती हैं।
बिहार पुलिस इंस्पेक्टर बने तुषार कपूर न बोली पकड़ पाए, न हंसा पाए। गाने? थे भी या नहीं, थिएटर से निकलते ही याद नहीं रहा। कुल मिलाकर ‘मस्ती 4’ एडल्ट कॉमेडी नहीं, सस्ती अश्लीलता का प्रदर्शन है। अगर पहली ‘मस्ती’ ने इस जॉनर को सम्मान दिलाया था, तो यह चौथी कड़ी उसे हमेशा के लिए दफन कर देगी। बचत का एक ही तरीका – टिकट मत काटिए।
इसे भी पढ़ें- Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज







