Maharani Season 4: हुमा कुरैशी की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन अब धमाकेदार अंदाज में दस्तक देने को तैयार है। हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। इस पॉलिटिकल थ्रिलर में हुमा ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जो एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर बिहार की राजनीति की चाबी संभाल चुकी हैं, लेकिन इस बार कहानी का ग्राफ और ऊंचा होता नजर आ रहा है, जहां रानी दिल्ली की सियासी गलियारों में कूद पड़ती हैं और प्रधानमंत्री पद पर नजरें गाड़ लेती हैं।
इसे भी पढ़ें-Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक
पिछले तीन सीजनों ने दर्शकों को बांधे रखा था, जहां रानी की साहसिक यात्रा, साजिशें और बदले की आग ने खूब तारीफ बटोरी। अब चौथे सीजन में रानी के साथ उनका बेटा और बेटी भी मैदान में उतरते हैं। खासतौर पर बेटी का किरदार श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है, जो मां की विरासत को संभालने के लिए कड़ी मेहनत करती दिखाई देती हैं। ट्रेलर में रानी की छवि को लेकर एक नेता का डायलॉग जोरदार है, “इन्हें कुछ लोग गंवारिन कहते हैं, हत्यारिन कहते हैं।” यह डायलॉग रानी की जटिल पर्सनालिटी को उजागर करता है।

ट्रेलर का क्लाइमेक्स हिस्सा और भी रोचक है। अमित सियाल का किरदार, जो रानी को सत्ता की कुर्सी से दूर रखने की कोशिश करता है, एक चाल चलता है। वह कहता है, “चिड़िया को रोकने का पिंजरा सिर्फ माहेश्वरी कमिशन है।” रिपोर्ट से खुलासा होता है कि 10 साल पहले गवर्नर की हत्या में रानी का हाथ था। यह ट्विस्ट साजिशों की एक पूरी जाल बुनता है, जहां बड़े नेता और पार्टियां रानी को हर तरफ से घेरने की कोशिश करती हैं।
क्या रानी इन सबके बीच दिल्ली की राजगद्दी हासिल कर पाएंगी? या सियासत की चालबाजियां उन्हें नेस्तनाबूद कर देंगी? यह सस्पेंस दर्शकों को स्क्रीन से चिपका देगा। दिलचस्प संयोग यह है कि बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं और ठीक अगले दिन, 7 नवंबर को ‘महारानी सीजन 4’ सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। यह टाइमिंग सीरीज को और रेलेवेंट बना देती है, खासकर बिहार की राजनीति से प्रेरित प्लॉट को देखते हुए।
ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फैंस हुमा की पावरफुल परफॉर्मेंस और श्वेता की इमोशनल डेप्थ की तारीफ कर रहे हैं। सीरीज में हुमा कुरैशी और श्वेता बसु प्रसाद के अलावा अमित सियाल, शार्दुल भारद्वाज, विपिन शर्मा, प्रमोद पाठक और विनीत कुमार जैसे दमदार कलाकार हैं। निर्देशन और स्क्रिप्टिंग का कमाल यह है कि यह न सिर्फ एंटरटेन करती है, बल्कि भारतीय राजनीति की कड़वी सच्चाइयों को आईना भी दिखाती है।
महिलाओं की सशक्त भूमिका, परिवारिक ड्रामा और पावर स्ट्रगल का यह मिश्रण ‘महारानी’ को एक कालजयी सीरीज बना रहा है।अगर आप पॉलिटिकल ड्रामा के शौकीन हैं, तो यह सीजन मिस न करें। रानी भारती की दिल्ली वाली जंग न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेगी। ट्रेलर देखकर ही उत्साह चरम पर है, तो फुल सीजन का इंतजार और कष्टदायक हो गया है!
इसे भी पढ़ें- समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी और रेड चिलीज के खिलाफ ठोका मुकदमा, लगाया ये बड़ा आरोप








