लखनऊ, 25 नवंबर 2025। Lucknow Traffic Jam: राजधानी के सबसे व्यस्त अवध चौराहे (लोहिया चौराहा) पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हजरतगंज-कैंट जाने वाले अंडरपास की खुदाई के दौरान जलकल विभाग की 12 इंच व्यास वाली मुख्य पेयजल पाइपलाइन अचानक फट गई। देखते ही देखते सड़क पर पानी का तेज़ बहाव शुरू हो गया और पूरा चौराहा पानी से तर-बतर हो गया।
इसे भी पढ़ें- Fake IAS: फर्जी IAS गौरव कुमार की तलाश में लखनऊ के लिए रवाना हुई पुलिस
नतीजा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 5 घंटे तक भयंकर ट्रैफिक जाम लगा रहा। ऑफिस जाने वाले लोग, स्कूली बच्चे और मरीज़ एम्बुलेंस तक जाम में फंसे रहे। घटना सुबह करीब 8: 45 बजे की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से बन रहे अंडरपास प्रोजेक्ट के तहत जेसीबी से खुदाई चल रही थी। अचानक मशीन की चपेट में पुरानी पाइपलाइन आ गई और जोरदार धमाके के साथ वह फट गई।

पानी का फव्वारा 20-25 फीट ऊपर तक उठने लगा। कुछ ही मिनटों में अवध चौराहा, हजरतगंज की तरफ जाने वाली सड़क और लालबत्ती तक पानी जमा हो गया। सड़क पर 1 से 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन रेंगने लगे और कई गाड़ियां बीच रास्ते में बंद हो गईं। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत वैकल्पिक रूट शुरू किए, लेकिन सुबह के पीक ऑवर में हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज, परिवर्तन चौक और चारबाग की तरफ जाने वाले सभी रास्ते ठप हो गए।
स्कूली वैन, ऑटो और निजी वाहन चालक परेशान होकर एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। कई लोग तो जूते-चप्पल उतारकर पानी में पैदल ही निकलते दिखे। एक महिला यात्री ने बताया, “बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, दो घंटे से जाम में फंसी हूं। पानी गाड़ी में घुस रहा है।”जलकल विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोपहर करीब डेढ़ बजे तक मुख्य वाल्व बंद कर पानी का बहाव रोका गया।
इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ, जो देर रात तक चलने की संभावना है। इस दौरान हजरतगंज, मॉल रोड, विधानसभा मार्ग और आसपास के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रही।लोगों ने LDA और ठेकेदार कंपनी पर पुरानी पाइपलाइनों का पहले सर्वे न करने का गंभीर आरोप लगाया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले 6 महीने में यह तीसरी बार है जब अंडरपास खुदाई के कारण कोई न कोई पाइपलाइन फट रही है।
इसे भी पढ़ें- Tribe Participation Festival: योगी ने लखनऊ में किया ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ का शुभारंभ, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि








