लखनऊ 21 अगस्त 2025। Lucknow News: राजधानी लखनऊ के थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम और क्राइम टीम पूर्वी की संयुक्त पुलिस कार्रवाई करते हुए बंद घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान एवं घटना में प्रयुक्त आटो बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें- Alert in Up: यूपी में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, IMD की चेतावनी
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किया बीते सात जुलाई को कृष्णा बाबू सर्राफ पुत्र उमाशंकर सर्राफ निवासी इंदिरानगर लखनऊ ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों क खिलाफ मुकदमा दर्ज करया था। इनके अलावा इन्दिरा नगर निवासी अंकुर मिश्रा ने घर के सारे ताले व सेफ का लाकर तोड़कर नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध स्थानीय थाना इन्दिरा नगर मे तहरीर देते सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीमे लगी हुई थी।
बुधवार 20 अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर पिकनिक स्पॉट रोड़ पर खुर्रमनगर जाने वाली सड़क के पास थाना इन्दिरानगर से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात व समान बरामद किया। गिरफ्तार युवकों का नाम रविन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल मूल पता ग्राम रस्तमपुरवा पोस्ट बस्ती कोतवाली बाराबंकी हाल पता लवकुश नगर नई बस्ती सेक्टर 22 थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र-37 वर्ष और राजू कश्यप पुत्र सोबरन कश्यप मूल पता ग्राम कुरारा कंचनपुर थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी हाल पता परेठा गली में वेव मॉल के पीछे थाना बिभूतिखण्ड लखनऊ के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
आरोपियों के पास से अदद कंगन पीली धातु का,जोडी कान टप्पस पीली धातु के,अदद बडी छोटी नाक की नथ पीली धातु की,अदद कान की लटकन पीली धातु की, अदद कान का झुमका पीली धातु का, 02 जोडी झुमके कान के पीली धातु के, 02 नोज पिन पीली धातु का, 01 लॉकिट मय चेन के पीली धातु की, गले का हार पीली धातु का, मांग टीका मोती लगा हुआ पीली धातु का, जोडी कड़े सफेद धातु के, जोडी बिछिया सफेद धातु के, बिछिया(भिन्न-भिन्न) सफेद धातु के, अदद कमर गुच्छा सफेद धातु का,जोडी पायल सफेद धातु की, अंगूठी सफेद धातु की,सफेद धातु का चन्द्रमा, सफेद धातु का जन्तर, छोटे -बडे साइज के सफेद धातु के सिक्के, पायल सफेद धातु की,नगद 287, अदद SHINE STAR कम्पनी का स्कूल बैग रंग शतरंगी आला नकब हथियार जिसमें – 01 छैनी, 01 सणसी, 01 अदद पिलास, 02 सरिया के टुकडे घटना में प्रयुक्त ऑटो संख्या UP32EN5363 बरामद हुआ। इनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- बाढ़ की आहट पर DM का एक्शन, लखनऊ के गांवों में राहत व्यवस्थाओं का सख्त जायजा, नाव से लेकर मेडिकल कैंप तक के निर्देश