लखनऊ, 9 दिसंबर 2025। Live In Partner Killed: राजधानी के पॉश इलाके सलारपुर शिवम ग्रीन सिटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवार भोर करीब 5 बजे लिव-इन पार्टनर रत्ना (46) ने अपने साथी एवरेडी कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह (32-35) का घर में रखे चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें- UP Crime: कानपुर देहात में सनसनीखेज वारदात, इकतरफा प्यार में पागल युवक की तांत्रिक ने की हत्या
सबसे चौंकाने वाली बात यह कि हत्या के बाद रत्ना और उसकी दो नाबालिग बेटियां (17 व 15 साल) करीब साढ़े चार घंटे तक शव के साथ घर में ही रहीं। न भागने की कोशिश की, न किसी को बताया। सुबह 9:45 बजे रत्ना ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके कहा, “मैंने अपने पार्टनर को मार डाला है।” सूचना मिलते ही बीबीडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रत्ना ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही हत्या की है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के पिता नरेंद्र सिंह ने रत्ना और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ हत्या और संपत्ति हड़पने की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बेटियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
चार साल से चल रहा था लिव-इन रिलेशन
जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी नरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे सूर्य प्रताप सिंह बीटेक थे और एवरेडी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी करते थे। वह पिछले चार साल से हरदोई निवासी रत्ना के साथ सलारपुर स्थित अपने दूसरे मकान में लिव-इन में रह रहे थे। रत्ना की दो नाबालिग बेटियां भी उसी घर में रहती थीं। पिता नरेंद्र सिंह का आरोप है कि रत्ना और उसकी बेटियों ने मिलकर मकान हड़पने की नीयत से सूर्य प्रताप की हत्या की है। उनका कहना है कि बेटा अक्सर फोन पर कहता था कि रत्ना उसे संपत्ति अपने नाम करने के लिए दबाव डालती थी।
रात में हुआ था झगड़ा

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात सूर्य प्रताप और रत्ना के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। भोर में करीब 5 बजे रत्ना ने किचन से चाकू लाकर सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के वक्त दोनों बेटियां भी घर में मौजूद थीं।
देवरिया में कोहराम
सूर्य प्रताप मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के परसिया भीखम गांव के रहने वाले थे। लखनऊ में हत्या की खबर गांव पहुंचते ही चाचा नेऊर सिंह के घर कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि हत्या के पीछे असली वजह क्या थी, प्रेम-विवाद, संपत्ति की लालच या कुछ और। आरोपी रत्ना से कड़ाई से पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: 221 दिन की मोहब्बत, कोर्ट मैरिज और फिर हत्या कर जंगल में फेंका शव, खुद कोर्ट में किया सरेंडर








