Home » व्यापार » FD छोड़ें, इंटरनेशनल फंड्स ने दिया 58% तक रिटर्न! जानें क्यों अभी भी कई निवेशक दूर हैं

FD छोड़ें, इंटरनेशनल फंड्स ने दिया 58% तक रिटर्न! जानें क्यों अभी भी कई निवेशक दूर हैं

Share :

Share :

जब बात निवेश की होती है, तो ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित भी रहे और मुनाफा भी अच्छा मिले। इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कई लोगों की पहली पसंद होता है क्योंकि इसमें जोखिम कम होता है और अगर ब्याज दर 8% हो तो 7 साल में लगभग 50% तक रिटर्न मिल सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल कुछ इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने FD से भी कहीं ज्यादा, यानी 58% तक का शानदार रिटर्न दिया है? यानी अगर आपने शुरुआत में इनमें निवेश किया होता, तो FD से ज्यादा कमाई कर सकते थे।

फिर सवाल ये उठता है कि हर कोई इंटरनेशनल फंड्स में निवेश क्यों नहीं करता? दरअसल, इसमें कुछ नियम और प्रतिबंध हैं। फरवरी 2022 में SEBI ने घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों को विदेशी शेयरों में नया निवेश करने से रोक दिया था क्योंकि RBI ने विदेशी निवेश की एक सीमा तय की है। इस सीमा के मुताबिक पूरी इंडस्ट्री के लिए कुल 7 अरब डॉलर, एक फंड हाउस के लिए 1 अरब डॉलर और विदेशी ETF में निवेश के लिए भी 1 अरब डॉलर की सीमा है। बाद में SEBI ने थोड़ी छूट दी जिससे कुछ इंटरनेशनल फंड्स नए निवेश के लिए खुले, लेकिन अभी भी लगभग 70 में से सिर्फ 26 फंड्स ही निवेश के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें ज्यादातर ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) हैं।

इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंड्स में Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 57.8%, Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF ने 50.7%, Mirae Asset Hang Seng TECH ETF ने 49%, Nippon India ETF Hang Seng BeES ने 42.5%, और Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF ने 35.2% का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न FD से काफी बेहतर है और निवेशकों को काफी आकर्षित कर रहा है।

अब निवेशक क्या करें? अगर आप भी इंटरनेशनल फंड्स में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से ETF खरीद सकते हैं। ETF की यूनिट्स शेयर की तरह खरीदी और बेची जा सकती हैं, लेकिन इसमें ट्रेडिंग प्राइस, लिक्विडिटी और बिड-आस्क स्प्रेड जैसी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। विदेशी फंड्स अच्छे रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी होता है और निवेश के नियम भी अलग होते हैं। भविष्य में अगर SEBI और RBI विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाते हैं तो ये फंड्स नए निवेश के लिए और खुल सकते हैं। तब तक, अगर आप थोड़ा जोखिम लेने को तैयार हैं तो ETF के जरिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us