राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पार्टी के दौरान मामूली बात पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक बैंक मैनेजर निकला। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
यह सनसनीखेज मामला झुंझुनूं के सिंघाना रोड का है। जानकारी के मुताबिक, एक्सिस बैंक नारनौल का मैनेजर कार्तिक शर्मा अपने चार दोस्तों – ड्राइवर, सुनील, विक्रम गुर्जर, सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव और धनंजय उर्फ कालू – के साथ शराब पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान एक अनजान युवक वहां आया। कार्तिक और उसके साथियों ने युवक से उसका नाम पूछा, लेकिन युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। बस इतनी सी बात पर सभी भड़क गए और गुस्से में युवक को लात-घूंसों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवक के शव को नग्न अवस्था में घसीटा और उसे सड़क किनारे फेंककर वहां से फरार हो गए। पुलिस को जब शव मिला, तो उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे साफ हो गया कि यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।
पहचान मुश्किल थी क्योंकि शव के पास कोई दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला। लेकिन पुलिस को दो सुराग हाथ लगे – एक, शव की कलाई पर बना ‘KK’ टैटू, और दूसरा, पास में पड़ी SKYLARK कंपनी की चप्पल। इसी के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की, साइबर टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच में सच्चाई सामने आई कि यह हत्या किसी रंजिश में नहीं, बल्कि गुस्से में की गई थी। सिर्फ इसलिए कि युवक ने नाम नहीं बताया, बैंक मैनेजर और उसके दोस्तों ने उसकी जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।