पटना, 17 अक्टूबर, 2025। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार को छपरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरते हुए वे बेहद भावुक नजर आए। नामांकन से ठीक पहले मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र राय से गले लगते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। यह दिल छू लेने वाला पल वीडियो में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: 71,000 करोड़ रुपये का नहीं है कोई हिसाब
खेसारी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर आपको लगता है कि हम अच्छे नहीं हैं तो वोट न दें।’ यह बयान उनकी सादगी और जनता से सीधे जुड़ाव को दर्शाता है। वे बोले, ‘मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं। मैं जनता का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं। राजनीति मेरे लिए कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है- छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की।’
गुरुवार शाम को ही पत्नी चंदा देवी के साथ आरजेडी में शामिल होने की घोषणा तेजस्वी यादव ने की थी। शुरू में चंदा देवी को ही टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन उनकी असहमति के बाद खेसारी खुद मैदान में कूद पड़े। नामांकन स्थल पर खेसारी के साथ हजारों समर्थक उमड़ पड़े। घर से निकलते ही सड़कों पर जाम लग गया। फैन्स के उत्साह से साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी लोकप्रियता चुनावी हलचल पैदा कर देगी।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी सिंबल सौंपा, जिसकी तस्वीर शेयर कर खेसारी ने फेसबुक पर लिखा, ‘आपका आशीर्वाद मेरा दीपक है।’ छपरा से भाजपा की छोटी कुमारी उनका मुकाबला करेंगी, जो जिला परिषद अध्यक्ष हैं। भोजपुरी स्टार का राजनीति में प्रवेश मनोज तिवारी और रवि किशन की तरह रोमांचक साबित हो सकता है। खेसारी की 6.5 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोअर्स ने उन्हें पहले ही मजबूत आधार दे दिया है। बिहार की सियासी पिच पर ‘छपरा के लाल’ का आगमन नया अध्याय लिखेगा। क्या वे जनता के दिल जीत पाएंगे? समय बताएगा।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: नौकरी और रोजगार के वादों में उलझी सियासत








