लखनऊ, 2 जनवरी 2026। KGMU Controversy: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर मोहम्मद आदिल पर एक नर्सिंग छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता अलीगंज क्षेत्र में पीजी में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही है।
इसे भी पढ़ें- Organ Transplant in KGMU: लखनऊ के KGMU में अंग प्रत्यारोपण के लिए बनेगी अत्याधुनिक ओटी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पृष्ठभूमि, लोकेशन तथा संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात आरोपी डॉक्टर मोहम्मद आदिल से कुछ समय पहले हुई थी। आदिल मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और वर्तमान में KGMU में इंटर्नशिप कर रहा है। आरोप है कि डॉक्टर ने पहले पीड़िता से दोस्ती की, फिर प्रेम का जाल बुनकर शादी का वादा किया।
इस भरोसे पर पीड़िता को कई बार अपने फ्लैट पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा ने शादी की बात उठाई तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। दबाव बढ़ने पर उसने शादी से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करते हुए निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर बार-बार शोषण किया।धमकियों से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है।
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप गंभीर लग रहे हैं। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा और आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला KGMU के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है, क्योंकि हाल ही में यहां एक अन्य मामला सामने आया था जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर रमीज उद्दीन नायक पर सहकर्मी महिला डॉक्टर का शोषण करने, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगे थे।
उस मामले में आरोपी अभी फरार है और जांच जारी है। इन लगातार घटनाओं से मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्र सुरक्षा और पर्यावरण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। KGMU प्रशासन ने अभी इस नए मामले पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यदि पुलिस जांच में आरोपी की संलिप्तता साबित होती है तो यूनिवर्सिटी स्तर पर भी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे मामले महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास के साथ खिलवाड़ को उजागर करते हैं। पुलिस से उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- PAM Disease: केरल में ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ का कहर, 170 संक्रमित, 42 की मौत, पश्चिम बंगाल में भी दस्तक








