Home » ताजा खबरें » तमिलनाडु » Karur Stampede: विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, 100 से अधिक घायल

Karur Stampede: विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, 100 से अधिक घायल

Share :

Karur Stampede

Share :

तमिलनाडु, 28 सितंबर 2025। Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता-राजनेता विजय की तमिलगा वेट्रिकझगम (टीवीके) रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- BMW Accident: आरोपी का दावा, 24 मिनट में घायलों को पहुंचाया था अस्पताल, कोर्ट में सुनवाई जारी

यह रैली 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए विजय के कैंपेन का हिस्सा थी। हादसे के बाद विजय की कड़ी आलोचना हो रही है, और उनके चेन्नई स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीएमके नीत राज्य सरकार ने विजय और उनकी पार्टी पर रैली में दिशा निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। सरकार के सूत्रों का दावा है कि आयोजकों ने पानी और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण भीड़ में लोग बेहोश हुए और भगदड़ मची।

Karur Stampede

इसके जवाब में टीवीके के वकील ने दावा किया कि रैली में पुलिस के सभी नियमों का पालन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से विजय को गहरा सदमा पहुंचा है, और वह तमिलनाडु के लोगों से गहरा लगाव रखते हैं। हादसे के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। डीएमके ने विजय की रैलियों को लापरवाही भरा करार दिया, जबकि टीवीके ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।

इस घटना ने तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि विजय की पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव में प्रमुख दावेदार के रूप में उभर रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, और घायलों के लिए राहत कार्य जारी हैं।

इसे भी पढ़ें- Communal Tension: मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, युवती से छेड़छाड़ पर गांव में 12 राउंड फायरिंग, कई ग्रामीण घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us