शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में एक ज्वेलरी शॉप में फिल्मी स्टाइल में डकैती हुई। बंदूक से लैस चार बदमाश दुकान में घुसे और हथियार के दम पर करीब 820 ग्राम सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। यह घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सराफ बाजार की है।
पहले लगे चार डकैत, अब खुला पांचवें मास्टरमाइंड का राज
शुरुआत में ऐसा लगा कि इस लूट में सिर्फ चार लोग शामिल थे, लेकिन अब पुलिस को एक पांचवें शख्स के बारे में पता चला है जो इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस को CCTV फुटेज और मोबाइल ट्रांजैक्शन से इस पांचवें आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली है।
फोनपे ट्रांजैक्शन से मिला सुराग
डकैती के बाद चारों आरोपी जब बस स्टैंड पहुंचे, तब पांचवां व्यक्ति वहां पहुंचा और फोनपे ऐप से पास के एक होटल को पेमेंट किया। पुलिस अब इसी मोबाइल नंबर के ज़रिए उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, वह बस से हैदराबाद और वहां से पश्चिम बंगाल भाग गया। पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल में भी जांच कर रही है।
पूरी लूट थी पहले से प्लान की गई
पुलिस की जांच में सामने आया है कि लुटेरों ने घटना को बहुत सोच-समझकर अंजाम दिया।
-
एक ने पहले गार्ड का ध्यान भटकाया
-
दूसरा मोबाइल पर बात करते हुए CCTV में कैद हुआ
-
बाकी दो ने अंदर घुसकर कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर डराया
-
इसके बाद मिनटों में सोना समेटकर ऑटो से फरार हो गए
आरोपी जब ऑटो से भाग रहे थे, तब उनका चेहरा और हरकतें CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं।
दुकानदार ने बताया – दो-तीन किलो सोना था, जांच में निकला 820 ग्राम
दुकान मालिक ने पहले दावा किया कि करीब 2 से 3 किलो सोना लूटा गया, लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि करीब 820 ग्राम सोने के गहने चोरी हुए हैं। यह सोना करोड़ों की कीमत का है।
पुलिस जुटी हर सुराग की पड़ताल में
फिलहाल पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन, CCTV फुटेज और फोनपे ट्रांजैक्शन की मदद से लुटेरों का पीछा कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।