कानपुर, 24 दिसंबर 2025। Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज पर मंगलवार शाम एक सनसनीखेज घटना हुई, जब वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हादसे में दो सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway Accident: सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत के बाद भी ड्राइवर ने वसूले 17 हजार
आरोपी कार सवार चार युवक मौके से फरार हो गए, जबकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। कोहना पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम गंगा बैराज पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नवाबगंज की ओर से एक काले-नीले रंग की हुंडई कार (संभवतः ऑरा मॉडल) आती दिखी, जिसमें चार युवक सवार थे।
पुलिस टीम ने कार को रोकने का इशारा किया। पहले तो कार की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन अचानक चालक ने एक्सीलेटर दबाया और तेज स्पीड में बैरियर की ओर बढ़ गया। पुलिसकर्मियों ने कार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने तीन बैरिकेड्स तोड़ते हुए जानबूझकर कार पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

घायल होने वालों में अटल घाट चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब-इंस्पेक्टर पूरन सिंह और होमगार्ड हरिप्रकाश शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक पुलिसकर्मी कई फीट दूर जा गिरे। आरोपी कार सवार बैराज-बिठूर मार्ग से इस्कॉन मंदिर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही कोहना, नवाबगंज और स्वरूप नगर थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
घायलों को तुरंत हैलेट (एलएलआर) अस्पताल पहुंचाया गया। चौकी प्रभारी संजय कुमार प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए, लेकिन सब-इंस्पेक्टर पूरन सिंह का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और होमगार्ड हरिप्रकाश को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार ने बैरियर तोड़कर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।
आरोपी वाहन और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ होगी। यह घटना उस जगह हुई जहां कुछ दिन पहले ही डीएम और ए डीएम ने पुलिस के साथ चेकिंग की थी। गंगा बैराज स्टंटबाजी और अवैध गतिविधियों का हॉटस्पॉट माना जाता है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway Accident: 13 लोग जिंदा जले, 100 से ज्यादा घायल, छोटी इमरजेंसी विंडो बनी मौत की वजह








