नई दिल्ली, 29 सितंबर 2025। Kala Jathedi Gang: दिल्ली-एनसीआर में आतंक का पर्याय बने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें गैंग का प्रमुख बदमाश रोहित उर्फ बच्ची, हथियार सप्लायर सहदेव उर्फ देव, साहिल, सत्यानारायण, राज राहुल और रविंदर उर्फ ढिल्लू शामिल हैं। गिरफ्तारियों से पुलिस को छह आधुनिक पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जो गैंग की हिंसक गतिविधियों का खुलासा करते हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड, फर्जी क्रिप्टो स्कीम से लूटे लाखों
यह कार्रवाई 28 सितंबर 2025 को की गई, जब पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि गैंग के सदस्य दिल्ली में सक्रिय हैं।क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि कार्रवाई की शुरुआत 9-10 सितंबर की मध्य रात्रि को हुई। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रताप विहार इलाके में जाल बिछाया और हथियार सप्लायर सहदेव उर्फ देव को एक देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। सहदेव अलीगढ़ से हथियार मंगवाकर दिल्ली-हरियाणा के गैंगस्टरों को सप्लाई करता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह लंबे समय से काला जठेड़ी गैंग के लिए हथियार मुहैया करा रहा था।

सहदेव की निशानदेही पर उसके साथी साहिल को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और गोली बरामद हुईं। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया जानकारी के दम पर पुलिस ने 14 सितंबर को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बड़ा जाल बिछाया। रोहित उर्फ बच्ची और उसके तीन साथी—सत्यानारायण, राज राहुल व रविंदर उर्फ ढिल्लू—यूपी से दिल्ली आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें मौके पर घेर लिया और उनके कब्जे से तीन ऑटोमैटिक पिस्टल व कई कारतूस जब्त किए। रोहित गैंग लीडर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भतीजा और सबसे भरोसेमंद गुर्गा है।
वर्तमान में जेल में बंद नीरज (काला जठेड़ी के भतीजे) के माध्यम से रोहित गैंग के आपराधिक साम्राज्य से जुड़ा हुआ है।रोहित का अपराधिक रिकॉर्ड डराने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, पुलिस इंस्पेक्टर पर फायरिंग समेत आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। वह सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वीडियो पोस्ट कर गैंग का खौफ फैलाता था और अवैध शराब वसूली के रैकेट में सक्रिय था। गिरफ्तारियां गैंग के हथियारों की आपूर्ति चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हुई हैं।
पुलिस अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके। डीसीपी इंदौरा ने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली है। काला जठेड़ी गैंग लंबे समय से हत्या, रंगदारी और हमलों के जरिए दहशत फैला रहा था। पुलिस की इस सफलता से आम जनता में राहत की सांस बही है, लेकिन गैंग की जड़ें अभी गहरी हैं। मजबूत कानूनी कार्रवाई से ही ऐसे अपराधों पर पूर्ण रोक लगाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- CM Rekha Gupta: अब Z+ की सुरक्षा में रहेंगी सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारी








