Home » मनोरंजन » ‘Jolly LLB 3’ Collection: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 15 दिनों में 102.5 करोड़, बनी अक्षय की 19वीं 100 करोड़ी फिल्म

‘Jolly LLB 3’ Collection: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 15 दिनों में 102.5 करोड़, बनी अक्षय की 19वीं 100 करोड़ी फिल्म

Share :

Jolly LLB 3

Share :

‘Jolly LLB 3’ Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी जजमेंटल ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज के 15 दिन पूरे कर चुकी है। 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने नई-पुरानी कई रिलीज के बीच भी दर्शकों को खींचा। 2 अक्टूबर को ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी बड़ी फिल्में आने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही। अक्षय के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहा, जहां ‘बास्किन रॉबिन्स’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता खिलाड़ी को राहत दे रही है।

इसे भी पढ़ें-  Akshay Kumar Networth: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार 74 करोड़ का भारत नेट कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में 28.5 करोड़ जोड़े, जिससे 14 दिनों में कुल 102.5 करोड़ पहुंच गया। 15वें दिन (3 अक्टूबर) सुबह के आंकड़ों के अनुसार मात्र 8 लाख की कमाई हुई, लेकिन कुल भारत नेट 102.5 करोड़ हो गया। वर्ल्डवाइड ग्रॉस 145.5 करोड़ है, जिसमें ओवरसीज से 23 करोड़ का योगदान है। 80 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म हिट साबित हो चुकी है।

'Jolly LLB 3' Collection

100 करोड़ क्लब में प्रवेश करते ही यह अक्षय की 19वीं सदीकी फिल्म बन गई, सलमान खान (18 फिल्में) को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर आ गए। अरशद वारसी को चौथी 100 करोड़ी मिली। फ्रेंचाइजी की पिछली ‘जॉली एलएलबी 2’ ने 117 करोड़ कमाए थे; उम्मीद है यह रिकॉर्ड तोड़ेगी।सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और अरशद की जोड़ी के साथ सौरभ शुक्ला, गजराज राव, हुमा कुरैशी और अमृता राव हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panorama Music (@panoramamusic)

व्यंग्यात्मक कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर कर रही है। 15वें दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी 12.75% रही, जो मुंबई (10%), NCR (15%) और हैदराबाद (29%) में बेहतर दिखी। प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म तीसरे हफ्ते में स्थिर रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- Jolly LLB 3 X Review: अक्षय-अरशद की जोड़ी ने फिर लूटी वाहवाही, दर्शकों ने कहा- ‘मस्ट वॉच है फिल्म’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us