बागपत। Job Scam: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर चलाकर नामी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।
इसे भी पढ़ें- PMFBY Scam: PM फसल बीमा योजना में 40 करोड़ का घोटाला, नदी-नाले और पहाड़ों का भी कराया बीमा, कई गिरफ्तार
आरोपी Naukri.com और OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर शिकार तलाशते थे। पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह नोएडा और अन्य जगहों से संचालित हो रहा था। आरोपी बेरोजगारों से संपर्क कर फर्जी इंटरव्यू आयोजित करते थे। चयनित होने का झांसा देकर फर्जी ऑफर लेटर और एग्रीमेंट भेजते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, ट्रेनिंग चार्ज या अन्य बहानों से ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे।
ठगी पूरी होने के बाद फोन ब्लॉक कर देते थे। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर नामी कंपनियों के नाम का दुरुपयोग करता था। इन साइटों पर उनके मोबाइल नंबर दर्ज होते थे, जिनसे नौकरी तलाशने वाले संपर्क करते और ठगी के जाल में फंस जाते। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी सर्विलांस और सूचना के आधार पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – मोहित कुमार (बड़ौत, बागपत), पुनीत कुमार (बड़ौत, बागपत), वरदान (बड़ौत, बागपत), अनुज कुमार (न्यू अशोक नगर, दिल्ली, मूल निवासी छपरौली, बागपत), अक्षय (सोंटा अलीपुर खीरी शामली, मुजफ्फरनगर) और दो महिला आरोपी। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 6 हजार से ज्यादा लोगों का डेटा, फर्जी दस्तावेज, 2 सिम कार्ड, 15 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 2 यूपीआई क्यूआर कोड, एक एटीएम कार्ड और 11 अन्य कार्ड बरामद किए हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों के पास करीब 10 हजार मोबाइल नंबरों का डेटा मिला, जिनमें से 6,450 नंबरों से ठगी की ट्रांजेक्शन हुईं। कई नंबर भविष्य में ठगी के लिए तैयार किए गए थे। पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह ने कई राज्यों में करोड़ों की ठगी की है। बागपत सहित यूपी के विभिन्न जिलों में इनके खिलाफ करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। ठगी का नेटवर्क अंतरराज्यीय था और कई राज्यों के लोग शिकार बने। एसपी ने बताया कि साइबर क्राइम टीम के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस अब बरामद डेटा की गहन जांच कर रही है ताकि सभी पीड़ितों की पहचान हो सके और ठगी की कुल रकम का आकलन किया जा सके। यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। आम जनता को सलाह दी गई है कि नौकरी के नाम पर कोई अग्रिम प payment मांगने वाले ऑफर से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध लिंक या नंबर पर क्लिक न करें और शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर करें।
इसे भी पढ़ें- Land For Jobs Scam: लालू परिवार को फिर राहत, CBI की मांग पर कोर्ट ने टाली सुनवाई,15 दिसंबर को अगला समन








