जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने हरवान के मुलनार वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे विदेशी नागरिक हो सकते हैं। इन आतंकियों का संबंध अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। ड्रोन की मदद से इलाके में तीन आतंकियों के शव देखे गए हैं, वहीं दो और आतंकियों के घायल होने की खबर है। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा है, क्योंकि और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
पहलगाम हमले के बाद तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए थे। अब यह जांच की जा रही है कि मारे गए आतंकवादी वही हैं या नहीं। इससे पहले, भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था और 10 मई को युद्धविराम हुआ था।
फिलहाल, श्रीनगर में स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।