कभी-कभी गुस्से में उठाया गया एक कदम पूरे परिवार की ज़िंदगी को तबाह कर देता है। महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक मामूली घरेलू झगड़े ने एक 11 महीने के मासूम की जान ले ली।
यह दर्दनाक घटना दौंड तालुका के अंबेगांव गांव की है। यहां रहने वाले सचिन मेंगवाड़े और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पहले तो बात कहासुनी तक ही सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
गुस्से में फेंका त्रिशूल, मासूम को लगी चोट
झगड़े के दौरान पल्लवी ने गुस्से में आकर घर में रखा त्रिशूल उठा लिया और अपने पति सचिन की ओर फेंक दिया। लेकिन त्रिशूल सीधा जाकर लग गया देवरानी भाग्यश्री की गोद में खेल रहे 11 महीने के बेटे अवधूत को।
जिस वक्त यह हादसा हुआ, भाग्यश्री और उसका पति नितिन घर में झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे। लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह झगड़ा इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
त्रिशूल लगते ही पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन भागते हुए मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में नया मोड़
मासूम की मौत के बाद भाग्यश्री ने पुलिस में अपने जेठ सचिन और जेठानी पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इतना ही नहीं, पुलिस को शक है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई जादू-टोने या तंत्र-मंत्र जैसी बात तो नहीं है। क्योंकि त्रिशूल से लगे खून के धब्बों को भी साफ करने की कोशिश की गई, जिससे पुलिस को सबूत मिटाने की आशंका है।
पुलिस ने भाग्यश्री के पति नितिन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।