Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » CM Yogi: यूपी में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, लखनऊ में असम के आधार कार्ड वाले कूड़ा बीनने वालों पर पुलिस सख्त

CM Yogi: यूपी में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, लखनऊ में असम के आधार कार्ड वाले कूड़ा बीनने वालों पर पुलिस सख्त

Share :

CM Yogi

Share :

लखनऊ, 1 दिसंबर 2025। CM Yogi: उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती अब सड़कों पर दिखने लगी है। सोमवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और कूड़ा बीनने वाले सैकड़ों लोगों की जांच की। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इनमें से अधिकांश लोगों के पास असम राज्य में जारी आधार कार्ड थे।

इसे भी पढ़ें- CM Yogi:’रील बाज’ पुलिसकर्मियों को लेकर योगी का फरमान, कहा- ऐसी जगहों पर न लगाई जाए ड्यूटी

पुलिस ने जब गहन पूछताछ शुरू की तो कई लोग घबरा गए। कुछ ने बताया कि वे एक-दो साल पहले ही यूपी आए हैं, तो कई दावा करने लगे कि वे पिछले 20-25 साल से लखनऊ में रह रहे है, लेकिन उनके दस्तावेजों में असम का पता देखकर पुलिस का शक गहरा गया। सभी संदिग्धों के आधार कार्ड और अन्य कागजात जब्त कर लिए गए हैं। लखनऊ पुलिस अब इन सभी आधार कार्डों की थ्री-लेयर वेरिफिकेशन कर रही है।

संबंधित व्यक्ति के मूल पते (असम) पर स्थानीय थाने से सत्यापन
व्यक्ति कब से वहां से गायब है और कब यूपी आया
आधार जारी करने वाली एजेंसी से पूरी डिटेल की जांच

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर एक भी व्यक्ति अवैध रूप से भारत में रहता पाया गया या उसका आधार कार्ड फर्जी निकला, तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) सहित अवैध घुसपैठ के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को राज्य से बाहर खदेड़ा जाएगा और जरूरत पड़ी तो जेल भी भेजा जाएगा।

यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस स्पष्ट निर्देश के बाद शुरू हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था, “उत्तर प्रदेश में एक भी संदिग्ध या अवैध नागरिक नहीं रहना चाहिए। सभी जिलों के DM और SSP को अवैध घुसपैठियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरोजनी नगर के अलावा आलमबाग, कृष्णा नगर, तेलीबाग जैसे इलाकों में भी ऐसे लोग बड़ी संख्या में कूड़ा बीनने का काम करते हैं और ज्यादातर के दस्तावेज असम, पश्चिम बंगाल या बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़े मिलते हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ के बाद कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में यह अभियान तेज होगा। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अवैध घुसपैठियों की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं और स्थानीय गरीबों को रोजगार नहीं मिल पा रहा।

इसे भी पढ़ें- CM Yogi Decision: नकली दवाओं की होगी जांच, अब हर जिले में तैनात होंगे औषधि नियंत्रण अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us