नई दिल्ली 6 दिसंबर 2025। Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के यात्री लगातार पांचवें दिन भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। शनिवार 6 दिसंबर 2025 को भी देशभर में इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं और कई जगह स्टाफ व यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई।
इसे भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द, 900 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर 12 घंटे से फंसे यात्री
एयरलाइन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि सामान्य स्थिति बहाल होने में 2-3 दिन और लग सकते हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को इंडिगो की 6 घरेलू उड़ानें रद्द हुईं। कुल 26 शेड्यूल फ्लाइट्स में से 3 आने वाली और 3 जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 7 आने वाली और 12 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल की गईं।

लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख रूटों की उड़ानें रद्द होने से सुबह से ही अफरातफरी मची रही। काउंटर पर रिफंड और अल्टरनेटिव फ्लाइट की मांग को लेकर यात्रियों और स्टाफ में झड़प हुई। कई यात्री मजबूरन सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु सहित लगभग सभी बड़े एयरपोर्ट पर इंडिगो के ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हैं। एयर इंडिया की भी कुछ उड़ानें इस संकट की चपेट में आईं।
DGCA सख्त, 4 सदस्यीय कमेटी गठित
इंडिगो के लगातार ऑपरेशनल संकट को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया। DGCA ने इंडिगो द्वारा नए FDTL (Flight Duty Time Limitations) नियम 2024 को ठीक से लागू न कर पाने को मुख्य वजह बताया और पूरी स्थिति की जांच के लिए हाई-लेवल चार सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया। नए नियमों में पायलटों-केबिन क्रू के ड्यूटी पीरियड, रेस्ट पीरियड और फ्लाइट टाइम की नई सीमाएं लागू की गई हैं, जिनकी तैयारी में इंडिगो बुरी तरह चूक गई।
यात्रियों का कहना है कि अचानक उड़ान रद्द होने की सूचना मिलने और वैकल्पिक व्यवस्था न होने से उनकी यात्रा योजनाएं चौपट हो गईं। सोशल मीडिया पर भी #IndiGoChaos ट्रेंड कर रहा है जहां लोग अपनी परेशानी और गुस्सा साझा कर रहे हैं। एयरलाइन ने माफी मांगी है और कहा है कि प्रभावित यात्रियों को पूर्ण रिफंड या अगली उपलब्ध फ्लाइट में सीट दी जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
इसे भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानों में भारी बाधा, 150 से अधिक रद्द, क्रू संकट और खराब मौसम से यात्री त्रस्त








