Home » व्यापार » India-Israel Free Trade: भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते में बड़ी छलांग की उम्मीद

India-Israel Free Trade: भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते में बड़ी छलांग की उम्मीद

Share :

India-Israel Free Trade

Share :

नई दिल्ली, 20 नवंबर 2025। India-Israel Free Trade: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 20-22 नवंबर तक इजराइल की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान लंबे समय से लंबित भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते (FTA) में निर्णायक प्रगति होने की पूरी संभावना है। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मंत्री स्तर पर होने वाली बैठकों में प्रस्तावित FTA की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- India Seafood Market: ट्रंप के टैरिफ झटके से उबरी भारतीय सीफूड इंडस्ट्री, रूस-EU में दे रही दस्तक

गोयल 60 सदस्यीय बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वे इजराइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, नवाचार, कृषि, जल प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट मोबिलिटी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई ऊंचाई देने पर फोकस रहेगा। भारत और इजराइल मई 2010 से FTA पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक 8 दौर पूरे हो चुके हैं। अक्टूबर 2021 में बातचीत फिर शुरू हुई थी, लेकिन गति धीमी रही।

सितंबर 2025 में दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि (BIA) पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे FTA को बल मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि गोयल की यह यात्रा समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का इजराइल को निर्यात 52% गिरकर 2.14 अरब डॉलर और आयात 26.2% घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया। एशिया में भारत इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

दोनों देशों के बीच मुख्य व्यापार हीरे, पेट्रोलियम उत्पाद, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी, उच्च प्रौद्योगिकी उत्पाद, संचार प्रणाली और चिकित्सा उपकरणों का है। भारत से प्रमुख निर्यात में कीमती पत्थर, डीजल, रासायनिक-खनिज उत्पाद, मशीनरी, प्लास्टिक, वस्त्र, आधार धातु और कृषि उत्पाद शामिल हैं। गोयल इजराइली कंपनियों के सीईओ और बड़े निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे। कृषि में ड्रिप इरिगेशन, अपशिष्ट जल उपचार और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए नए अवसर खुल सकते हैं।

दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष और स्टार्टअप सहयोग पहले से मजबूत है, अब व्यापारिक रिश्ते भी नई ऊंचाई छूने की तैयारी में हैं। विश्लेषकों का कहना है कि FTA लागू होने पर भारत को इजराइल की हाई-टेक तकनीक और भारत को इजराइल के लिए बड़ा बाजार मिलेगा। इससे दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 6 अरब डॉलर से 15-20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें- India-US Oil Dispute: इस देश से तेल मंगाने की तैयारी में भारत, अमेरिका के सामने रखी शर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us