नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2025। IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर 2025 से कटक में होने वाले पहले मुकाबले से हो रही है। टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से बाजी मारी थी, वहीं वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से शानदार वापसी की। अब टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है।
इसे भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: निर्णायक मुकाबले में भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें तारीख, समय, जगह और टिकट बुकिंग डिटेल्स
शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी
भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण कोलकाता टेस्ट के बाद से बाहर थे। अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और पहले टी20 में ओपनिंग करते नजर आएंगे। उनके साथ अभिषेक शर्मा की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर दिखेगी। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी सबसे बड़ी खबर है।
एशिया कप 2023 में चोटिल हुए हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाया है। उनकी गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत को मिडिल ओवर्स में मजबूती देगी।विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है। शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू अब मिडिल ऑर्डर (नंबर 5-6) में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन लगातार औसत रहा है।
दूसरी ओर, जितेश शर्मा पिछले कुछ मैचों से फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में चुस्ती के चलते पहले मैच में जितेश को तरजीह मिलने की संभावना ज्यादा है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 (पहला टी20, कटक)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
यह प्लेइंग 11 आक्रामक बल्लेबाजी, मजबूत मिडिल ऑर्डर और विविधता वाली गेंदबाजी का बेहतरीन मिश्रण है। बुमराह की वापसी डेथ ओवर्स में अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाएगी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया,
क्वेना मफाका
कुल मिलाकर कटक की पिच पर स्पिन और स्विंग दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उसे सीरीज में बढ़त दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test 2025: इस डेट से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, इन चैनल्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग








