रांची, 29 नवंबर 2025। IND vs SA ODI: टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी। तीन मैचों की सीरीज का आगाज रविवार (30 नवंबर 2025) को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। शुभमन गिल की चोट के कारण केएल राहुल कप्तानी संभालेंगे और विकेटकीपिंग भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test 2025: इस डेट से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, इन चैनल्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से टीम मजबूत लग रही है, लेकिन प्लेइंग 11 में नंबर 4 और 6 की पोजीशन पर तीन दावेदारों ऋषभ पंत, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच कड़ा मुकाबला है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी तय मानी जा रही है। यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान कर सकता है। नंबर 3 पर विराट कोहली का स्थान पक्का है, जो अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देंगे।
श्रेयस अय्यर की चोट ने नंबर 4 की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां ऋतुराज गायकवाड़ को प्राथमिकता मिलने की संभावना है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ 117 और 68* रन बनाकर फॉर्म में दिखे। उनकी लिस्ट A औसत 57.39 है, जो उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है। नंबर 5 पर कप्तान राहुल बल्लेबाजी करेंगे, जबकि नंबर 6 पर तिलक वर्मा या पंत में से एक को मौका मिलेगा। पंत अगर खेलते हैं, तो शुद्ध बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि विकेटकीपिंग राहुल के पास रहेगी।
तिलक ने एशिया कप 2025 फाइनल में अजेय अर्धशतक ठोककर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था, जो उनके पक्ष में है। नंबर 4 से 6 तक की पोजीशनें मैच की परिस्थितियों और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी पर निर्भर करेंगी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मिडिल ऑर्डर और स्पिन आक्रमण में योगदान तय है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट के तौर पर लौटेंगे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर या नीतीश कुमार रेड्डी में से एक को मौका मिलेगा।
रांची की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन अगर घास वाली पिच बनी तो पेस ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को तरजीह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, इसलिए युवा तेज गेंदबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), तिलक वर्मा/ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
भारतीय वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीकी वनडे स्क्वॉड
टेंबा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, लुंगी एंगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन।
टेस्ट हार से सबक लेते हुए भारत वनडे में आक्रामक रुख अपनाएगा। रांची में धोनी का घरेलू मैदान होने से टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। क्या युवा ब्रिगेड सीनियर्स के साथ मिलकर प्रोटियाज को धूल चटा पाएगी? यह देखना रोमांचक होगा।
इसे भी पढ़ें- Guwahati Test: गुवाहाटी टेस्ट में भारत का बुरा हाल, बैटिंग ध्वस्त, फिर भी शमी-सरफराज को नहीं दिया गया मौका








