Home » ताजा खबरें » IND vs SA 1st Test 2025: इस डेट से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, इन चैनल्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs SA 1st Test 2025: इस डेट से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, इन चैनल्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Share :

IND vs SA 1st Test 2025:

Share :

नई दिल्ली, 13 नवंबर 2025। IND vs SA 1st Test 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल से हो रहा है। पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी चुनौती का सामना करेगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत घरेलू मैदान पर दबदबा कायम रखना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोशिश में होगी। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

इसे भी पढ़ें- Virat-Rohit Return: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी संभालेंगे रोहित, कोहली भी आएंगे नजर

मैच की तारीख, समय और वेन्यू

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर 2025 तक चलेगा। टॉस सुबह 9:00 बजे होगा, जबकि खेल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा (भारतीय समयानुसार)। वेन्यू ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता है, जो अपनी जीवंत भीड़ और ऐतिहासिक पिच के लिए मशहूर है।

पिच क्यूरेटर ने बताया कि यह बैटिंग फ्रेंडली रहेगी, लेकिन स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। दर्शक स्टेडियम में टिकट बुकिंग के लिए BCCI वेबसाइट चेक कर सकते हैं। मौसम साफ रहने की उम्मीद है, तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

लाइव टेलीकास्ट चैनल्स

भारतीय दर्शकों के लिए मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। मुख्य चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD/SD पर प्रसारण होगा। अंग्रेजी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1, जबकि हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी। प्रसारण में हाईलाइट्स, एक्सपर्ट एनालिसिस और रीयल-टाइम अपडेट्स शामिल होंगे। केबल/डीटीएच सब्सक्राइबर्स आसानी से देख सकेंगे। साउथ अफ्रीका में SuperSport चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा।

फ्री स्ट्रीमिंग और पेड ऑप्शन्स

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट मुख्य प्लेटफॉर्म है। भारत में यह पेड सर्विस है, जहां मंथली सब्सक्रिप्शन ₹299 से शुरू होता है। हालांकि, जियो यूजर्स के लिए जियोसिनेमा या जियो हॉटस्टार पर फ्री स्ट्रीमिंग उपलब्ध हो सकती है, अगर उनके प्लान में क्रिकेट पैकेज शामिल हो। गैर-भारतीय दर्शक VPN का इस्तेमाल कर फ्री ट्रायल एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप पर HD क्वालिटी में देखें। BCCI.tv पर हाइलाइट्स फ्री मिलेंगे।

सीरीज का शेड्यूल

दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर, चेन्नई

तीसरा 30 नवंबर-4 दिसंबर, मुंबई;

चौथा 8-12 दिसंबर, अहमदाबाद

पांचवां 16-20 दिसंबर, बेंगलुरु

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली। साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत 3-2 से जीतेगा। फैंस सोशल मीडिया पर #INDvSA ट्रेंड कर रहे हैं। मैच मिस न करें – क्रिकेट का जुनून जिंदा रखें!

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की भागीदारी पर बड़ा अपडेट, फिटनेस टेस्ट तय करेगा भविष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us