Home » खेल » IND vs NZ ODI Series: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज, T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी तैयारी

IND vs NZ ODI Series: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज, T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी तैयारी

Share :

IND vs NZ ODI Series

Share :

मुंबई, 3 जनवरी 2026। IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। यह सीरीज ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 (फरवरी में भारत और श्रीलंका में शुरू) से ठीक पहले आ रही है, इसलिए टीम इंडिया के लिए कॉम्बिनेशन सेट करने और सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म चेक करने का अच्छा मौका है।

इसे भी पढ़ें-Gautam Gambhir: गौतम गंभीर बने रहेंगे भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI ने अटकलों पर लगाया विराम

न्यूजीलैंड ने अपनी ODI स्क्वाड पहले ही घोषित कर दी है, जबकि भारत की स्क्वाड 3 या 4 जनवरी को आने की उम्मीद है। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ODI में वापसी कर सकते हैं।

सीरीज कब और कहां खेली जाएगी

IND vs NZ ODI Series

सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। तीनों मैच डे-नाइट होंगे, टॉस दोपहर 1 बजे और मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। पूरा शेड्यूल इस प्रकार है।

पहला ODI: 11 जनवरी – वडोदरा (BCA स्टेडियम, कोटंबी)
दूसरा ODI: 14 जनवरी – राजकोट (निरंजन शाह स्टेडियम, खांधेरी)
तीसरा ODI: 18 जनवरी – इंदौर (होल्कर क्रिकेट स्टेडियम)

ये मैच भारत की घरेलू सरजमीं पर होंगे और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

भारतीय टीम पर सस्पेंस

भारत की ODI स्क्वाड अभी घोषित नहीं हुई है। चयनकर्ता श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं, अगर वे फिट नहीं होते तो रुतुराज गायकवाड़ या कोई युवा खिलाड़ी मौका पा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया जा सकता है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है।

ऋषभ पंत की वापसी पर भी सवाल हैं, जबकि ईशान किशन और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे सरफराज खान पर नजरें टिकी हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार फॉर्म इस सीरीज में भारत का बड़ा हथियार होगी। शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड की स्क्वाड

IND vs NZ ODI Series

न्यूजीलैंड ने ODI के लिए माइकल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया है। कई सीनियर खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन (SA20 लीग के कारण), मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्रा और मैट हेनरी को आराम दिया गया है।

स्क्वाड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फौल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल राय, विल यंग।

भारत का न्यूजीलैंड पर मजबूत रिकॉर्ड

वनडे में भारत का न्यूजीलैंड पर दबदबा रहा है। अब तक 120 मैचों में भारत ने 62 जीते, न्यूजीलैंड ने 52, जबकि 7 बेनतीजा और 1 टाई रहा। टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी।

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। फैंस घर बैठे हर गेंद का मजा ले सकेंगे।यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप तैयारी का आखिरी पड़ाव है। भारत घरेलू मैदानों पर मजबूत दिखना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड युवा खिलाड़ियों को आजमाकर सरप्राइज दे सकता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए जनवरी रोमांच से भरा होगा!

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us