Home » खेल » IND vs AUS: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भी धोया, 0-2 से गंवाई सीरीज

IND vs AUS: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भी धोया, 0-2 से गंवाई सीरीज

Share :

IND vs AUS

Share :

 नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025। IND vs AUS:  एडिलेड ओवल पर खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में भारतीय टीम का हर विभाग फेल साबित हुआ। 264 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी के बावजूद भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग पूरी तरह बेनकाब हो गई। यह हार न सिर्फ सीरीज गंवाने का दर्द देगी, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए चिंता का विषय बनेगी।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे की कमान संभालेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड बनेगा चुनौती

फ्लॉप रही बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर 73 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल (22), विराट कोहली (31) और श्रेयस अय्यर (28) जैसे सीनियर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया, जहां हार्दिक पांड्या (18) और ऋषभ पंत (15) भी संघर्ष न कर सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों, खासकर एडम जंपा (3/48) और पैट कमिंस (2/42) ने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। कुल मिलाकर, भारत की बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी और जल्दबाजी ने स्कोर को सीमित रखा। अगर मध्य ओवरों में 50-60 रन और जोड़ पाते, तो शायद मैच का रुख बदल जाता।

गेंदबाजों ने भी लुटाये रन

IND vs AUS

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा। जसप्रीत बुमराह (1/52) और मोहम्मद शमी (1/48) ने तो कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव (0/56) और वरुण चक्रवर्ती (1/60) महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 46.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जहां मैथ्यू शॉर्ट (65) और कूपर कोनोली (52) की अर्धशतकों ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। गेंदबाजों ने सेट बल्लेबाजों को आउट करने में नाकामयाबी दिखाई, जिससे डेथ ओवरों में रन रिसाव बढ़ गया। यह प्रदर्शन साबित करता है कि भारतीय गेंदबाजी यूनिट अभी भी विदेशी पिचों पर अनुभवहीन लग रही है।

फील्डिंग का काला अध्याय

ड्रॉप कैच और लूज थ्रो  फील्डिंग में भी भारत चूक गया। तीन महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप हुए, जिनमें शॉर्ट और कोनोली के शामिल थे। शॉर्ट का कैच गिल ने छोड़ा, जबकि कोहली का थ्रो ओवरथ्रो में बदल गया। कुल 15 एक्स्ट्रा रन लुटे, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए। पंत की विकेटकीपिंग भी औसत रही। फील्डिंग कोच टी. दिलीप की मौजूदगी के बावजूद, टीम की फिटनेस और एकाग्रता पर सवाल उठे।

दूसरे वनडे से पहले पहला मैच भी 10 विकेट से हार चुकी भारत की यह 0-2 की सीरीज हार शॉकिंग है। कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, “हमने हर विभाग में चूक की, लेकिन तीसरे मैच में वापसी करेंगे।” हालांकि, सीरीज गंवाने से टीम का मनोबल गिरा है। ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्टीव स्मिथ (नाबाद 40) की भूमिका अहम रही। भारत को अब बल्लेबाजी में स्थिरता, गेंदबाजी में विविधता और फील्डिंग में शार्पनेस पर काम करना होगा। यह हार चेतावनी है कि वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं शुभमन गिल, 12 पारियों में 5 शतक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us