Home » ताजा खबरें » झारखंड » रांची में किराएदार बना साइबर ठग, मकान मालकिन के मोबाइल से सिम निकाल कर उड़ाए ₹1.88 लाख

रांची में किराएदार बना साइबर ठग, मकान मालकिन के मोबाइल से सिम निकाल कर उड़ाए ₹1.88 लाख

Share :

Share :

झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किराएदार ही अपनी मकान मालकिन को चूना लगाकर फरार हो गया। आरोपी पेशे से कंप्यूटर साइंस का छात्र है और उसने बेहद चालाकी से ठगी को अंजाम दिया।

कैसे दिया ठगी को अंजाम:

  • आरोपी युवक अभिषेक कुमार ने अनिमा तिग्गा के घर किराएदार के रूप में रहना शुरू किया।

  • एक दिन धोखे से मकान मालकिन का मोबाइल लिया और उनका सिम कार्ड निकाल लिया।

  • उसकी जगह ब्लैक सिम डाल दी ताकि उन्हें शक न हो।

  • असली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर UPI अकाउंट बनाया और फिर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के स्कैनर के जरिए अलग-अलग किश्तों में ₹1.88 लाख निकाल लिए।

FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार:

  • पीड़िता अनिमा तिग्गा ने 21 जून 2025 को रांची साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

  • शिकायत में बताया गया कि 2 जून से 15 जून 2025 के बीच PNB, SBI, यूनियन बैंक और पीएनबी क्रेडिट कार्ड अकाउंट से लगातार पैसे निकाले गए।

  • पुलिस ने तत्परता से जांच कर आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर का निवासी है।

बरामदगी:

  • आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

  • पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी किसी साइबर गिरोह से तो नहीं जुड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us