लखनऊ, 17 सितंबर 2025। IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार शाम को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस सूची में सबसे चर्चित नाम लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब का है, जिन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। रोशन जैकब को अब सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का प्रभार सौंपा गया है। उनकी जगह लखनऊ मंडल के नए मंडलायुक्त के रूप में विजय विश्वास पंत को नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये से अधिक करने का लक्ष्य, योगी सरकार का महत्वाकांक्षी प्लान
विजय विश्वास पंत पहले प्रयागराज मंडल के आयुक्त थे। प्रयागराज मंडल की कमान अब सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई है, जो पहले आगरा मंडल की आयुक्त थीं। वहीं, बरेली मंडल के लिए अनामिका सिंह को नई मंडलायुक्त बनाया गया है। अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया है, जबकि बी चंद्रकला को सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर तैनात किया गया।
बृजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा मनीषा त्रिघाटिया को सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का प्रभार दिया गया। कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद बनाया गया है, जबकि मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा का पद सौंपा गया। अपर्णा यू को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
यह तबादला मुख्य सचिव एसपी गोयल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार का यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभिन्न विभागों में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। योगी सरकार लगातार ऐसे फेरबदल कर रही है, जो राज्य के विकास और शासन व्यवस्था को मजबूत बनाने पर केंद्रित हैं। अधिकारियों को तत्काल नए पद पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- त्योहारों पर नहीं कटेगी बिजली, सीएम योगी का बड़ा फैसला, 15 नवंबर तक 24 घंटे मिलेगी आपूर्ति