Home » क्राइम » Husband Tortured: दिल्ली में पत्नी ने पति के ऊपर डाला गर्म तेल-मिर्ची, धमकाया- ‘शोर मचाया तो और तेल डाल दूंगी’

Husband Tortured: दिल्ली में पत्नी ने पति के ऊपर डाला गर्म तेल-मिर्ची, धमकाया- ‘शोर मचाया तो और तेल डाल दूंगी’

Share :

Husband Tortured:

Share :

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025। Husband Tortured: राजधानी के मदनगीर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने घरेलू हिंसा के काले पहलू को उजागर कर दिया। 28 वर्षीय दिनेश कुमार ने अपनी पत्नी साधना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रात के सन्नाटे में सोते समय पत्नी ने खौलता तेल उनके शरीर पर उड़ेल दिया और चेहरे-धड़ पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। धमकी देते हुए बोली, “शोर मचाया तो और गर्म तेल डाल दूंगी।”

इसे भी पढ़ें- Road Accident: यूपी में दिल दहलाने वाला हादसा, 11 की मौत, एक परिवार तबाह, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

चार साल की मासूम बेटी के साथ सो रहे दिनेश की चीखें मकान मालिक तक पहुंचीं, जिन्होंने तुरंत मदद की। पीड़ित दिनेश, जो एक फार्मास्युटिकल कंपनी में नौकरी करते हैं, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं। आठ साल पहले साधना से शादी के बाद दोनों दिल्ली में किराए के मकान में बस गए, लेकिन वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहा, जहां घरेलू झगड़े आम थे। पुलिस शिकायत के मुताबिक, 2 अक्टूबर रात करीब 3:15 बजे यह जघन्य हमला हुआ।

अचानक जलन महसूस कर दिनेश ने देखा तो पत्नी ही तेल डाल रही थी। चीखें दबाने की कोशिश की, मगर दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया। मकान मालिक के बेटे ने दरवाजा तोड़ने जैसी कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद था। दरवाजा खुला तो दिनेश दर्द से लाल-पीले हो चुके थे, साधना छिपी मिली। मकान मालिक ने बीच-बचाव किया, तो वह बोली कि पति को अस्पताल ले जा रही है, लेकिन बाहर निकलते ही गलत दिशा में भागी, जिससे शक हुआ। मकान मालिक ने ऑटो रुकवाया और दिनेश को पहले मदन मोहन मालवीय अस्पताल, फिर सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर जलन की पुष्टि की।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) अंकित चौहान ने बताया, “यह लंबे वैवाहिक विवाद का परिणाम लगता है। जांच जारी है, आरोपी महिला फरार है।” दिनेश सदमे में हैं, हमले की यादें भूल नहीं पा रहे। पुलिस ने FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। यह घटना महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अलावा पुरुषों पर घरेलू अत्याचार को भी रेखांकित करती है, जहां समाज अभी भी चुप्पी साधे रहता है।

इसे भी पढ़ें- Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने मचाया कोहराम, दो पैदल यात्रियों को कुचला, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us