जयपुर, 8 अक्टूबर 2025। Horrific Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दूदू क्षेत्र के मोखमपुरा के पास सावरदा पुलिया के निकट एक ढाबे पर खड़े LPG गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर ड्राइवर ने सड़क पर आरटीओ की गाड़ी देख ली।
इसे भी पढ़ें- Aligarh Horrific Accident: कार-मिनी ट्रक की टक्कर से लगी आग, 4 लोग की जिंदा जले, एक गंभीर
चेकिंग से बचने के डर में उसने अपना वाहन हाईवे से हटाकर ढाबे की ओर मोड़ लिया, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और सीधे LPG ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के केबिन में ज्वलनशील केमिकल से स्पार्क हो गया और आग भड़क उठी। आग के संपर्क में आते ही ट्रक में लदे करीब 330 सिलेंडरों में से 200 एक-एक कर फटने लगे। धमाकों का सिलसिला रुक-रुककर लगभग 2 घंटे तक चला। आसमान में आग के गोले 45 मिनट तक नजर आए, जबकि विस्फोटों की गूंज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक उछलकर गिरे, तो एक सिलेंडर ट्रक से उड़कर ढाबे के अंदर जा घुसा, जहां कुछ लोग खाना खा रहे थे। हादसे में केमिकल टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि आसपास खड़े 5 अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सिलेंडरों के टुकड़े चारों ओर बिखर गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस भयावह हादसे में टैंकर ड्राइवर जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एक युवक को सिलेंडर के टुकड़ों से गंभीर चोटें आईं, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर शाहरुख किसी तरह बच निकले, लेकिन उनका वाहन नष्ट हो गया। हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे 6 घंटे तक भारी जाम लगा रहा।
पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया

अजमेर से आने वालों को रूपनगढ़ रूट पर और जयपुर से जाने वालों को 200 फीट बाइपास से टोंक रोड की ओर भेजा। बुधवार सुबह 4:30 बजे हाईवे बहाल हुआ। दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने आसपास के खेतों में बिखरे सिलेंडरों की तलाशी ली। यह हादसा हाईवे पर सुरक्षा मानकों की पोल खोलता है, जहां ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार आम समस्या बनी हुई है। जांच जारी है, लेकिन आरटीओ चेकिंग से भागने की यह घटना ड्राइवरों के बीच डर का प्रतीक बन गई।
इसे भी पढ़ें- Flood Havoc: पंजाब के 2000 गांव जलमग्न, पीएम मोदी करेंगे प्रभावित राज्यों का दौरा








