रायपुर, 18 नवंबर 2025। Hidma Killed: छत्तीसगढ़ के सबसे खतरनाक और वांछित नक्सल कमांडर माडवी हिडमा (43) को आखिरकार सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित अल्लूरी सीतारामा राजू जिले के घने जंगलों में ग्रेहाउंड्स और अन्य सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में हुई मुठभेड़ में हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (उर्फ राजक्का) सहित कुल छह नक्सली मारे गए।
इसे भी पढ़ें- झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान जारी: गुमला में मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा समेत 3 नक्सली ढेर

हिडमा पर केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलाकर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। हिडमा असली नाम संतोष, CPI (माओवादी) की सशस्त्र शाखा PLGA की बटालियन नंबर-1 का कमांडर था। वह माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य और बस्तर क्षेत्र से इस शीर्ष निकाय में शामिल होने वाला इकलौता आदिवासी नेता था। पिछले 15 साल में उसने दर्जनों बड़े हमले करवाए जिनमें सैकड़ों सुरक्षाबल के जवान और आम नागरिक मारे गए।
हिडमा के प्रमुख हमले
- 2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 CRPF जवान शहीद
- 2013 झीरम घाटी नरसंहार: कांग्रेस के शीर्ष नेता समेत 27 लोगों की हत्या
- 2017 सुकमा हमला और 2021 सुकमा: बीजापुर हमला – 22 जवान शहीद
मुठभेड़ एर्राबोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जंगल में हुई। नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर ग्रेहाउंड्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। कई घंटे चली गोलीबारी में हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सली मारे गए।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इलाके में अभी भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।हिडमा का खात्मा बस्तर क्षेत्र में माओवादी आंदोलन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इसे “ऐतिहासिक सफलता” बताया है।
इसे भी पढ़ें- केरल में घोटालों की भरमार, अब ‘विकसित केरलम’ बनेगा BJP का मिशन: अमित शाह








