हापुड़, 17 दिसंबर 2025। Hapur Robbery: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 15 दिसंबर 2025 को एनएच-9 पर हुई 85 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पिलखुवा थाना क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने घी-तेल व्यापारी गोपाल गोयल के कलेक्शन एजेंट अजय पाल सिंह को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें- Mayawati Rally: मायावती ने रद्द की 6 दिसंबर की नोएडा रैली, बताई ये खास वजह, कार्यकर्ताओं में निराशा
अजय पाल हापुड़ से दो व्यापारियों से कुल 85 लाख रुपये इकट्ठा करके बाइक पर गाजियाबाद की नवयुग मार्केट स्थित दादरी लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे अजय पाल सड़क पर गिर गए। संभल पाने से पहले बदमाशों ने तमंचा दिखाकर नकदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
इस वारदात में बदमाशों को पीड़ित के रूट और रकम की सटीक जानकारी होने से इनसाइड जॉब की आशंका भी जताई जा रही है। घटना से व्यापारी समुदाय में दहशत फैल गई और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया और आसपास के इलाकों में लगे करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
जांच में बदमाशों की गतिविधियां कई जगहों पर रिकॉर्ड हुईं, जिसमें बाइक सवार संदिग्ध साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं और उनकी पहचान या ठिकाने की सटीक जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
आशंका है कि बदमाश बुलंदशहर या दादरी क्षेत्र में कहीं छिपे हो सकते हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि तकनीकी जांच और छापेमारी से जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और लूटी गई रकम बरामद कर ली जाएगी। इस घटना ने न केवल व्यापारियों को असुरक्षित महसूस कराया है बल्कि हाईवे पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी तेज हो गई है। अगर किसी के पास बदमाशों की कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इसे भी पढ़ें- Unfinished Project: चार साल बाद भी गंगा एक्सप्रेस-वे अधूरा, कब फर्राटा भरेंगे वाहन?








