Home » ताजा खबरें » Great News: टोल टैक्स में 50% तक कटौती, अगले हफ्ते से नए रेट लागू, ब्रिज-टनल वाले हाईवे पर राहत

Great News: टोल टैक्स में 50% तक कटौती, अगले हफ्ते से नए रेट लागू, ब्रिज-टनल वाले हाईवे पर राहत

Share :

Great News

Share :

नई दिल्ली 2 अक्टूबर 2025। Great News:  देशभर के वाहन चालकों के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बड़ी राहत की घोषणा की है। नेशनल हाईवे पर ब्रिज, टनल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रेच वाले हिस्सों में  टोल टैक्स को 50% तक घटाने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Amit Shah Security Breach: पटना एयरपोर्ट पर शाह के काफिले में घुसी संदिग्ध कार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह नया नियम 2 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के तहत 2008 के नेशनल हाईवे फी रूल्स में संशोधन से लागू हो चुका है, लेकिन पूर्ण प्रभाव अगले हफ्ते से देखने को मिलेगा। पहले, इन संरचनाओं के हर किलोमीटर पर सामान्य टोल का 10 गुना शुल्क लगता था, जो निर्माण लागत वसूलने के लिए था। अब नई गणना विधि से शुल्क घटकर आधा रह जाएगा।

Great News

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई 40 किमी का स्ट्रेच पूरी तरह ब्रिज या टनल से बना है, तो पहले टोल कुल लंबाई का 10 गुना या 5 गुना (जो कम हो) आधारित होता था। अब यह कुल स्ट्रेच की लंबाई के 5 गुना तक सीमित हो गया है, जिससे 50% तक की कमी आएगी।

  • दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार का एकतरफा टोल 300 रुपये से घटकर 150 रुपये हो सकता है।
  • यह बदलाव चार-लेन वाले हाईवे पर अधिक प्रभावी होगा, जहां फ्लाईओवर ज्यादा हैं।
  • इसके अलावा, सरकार किलोमीटर आधारित टोलिंग सिस्टम ला रही है, जहां वाहन की यात्रा दूरी के हिसाब से शुल्क कटेगा।
  • FASTag यूजर्स को वार्षिक पास (3,000 रुपये में 200 क्रॉसिंग तक) का विकल्प मिलेगा, जो दैनिक कम्यूटर्स को फायदा देगा।
  • निजी वाहनों, लोकल कमर्शियल वाहनों और लाइट गुड्स वाहनों को विशेष छूट मिलेगी। दोपहिया, इलेक्ट्रिक वाहन और आपातकालीन वाहनों को पहले से ही छूट है।
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह नीति आम आदमी को राहत देगी और बैरियर-फ्री टोलिंग को बढ़ावा मिलेगा।

GNSS (सैटेलाइट) आधारित सिस्टम से टोल बूथ कम होंगे, ट्रैफिक जाम घटेगा। NHAI के अनुसार, यह बदलाव सड़क रखरखाव के लिए फंड सुनिश्चित करेगा, जबकि यात्रियों की लागत कम होगी। देश में 1.46 लाख किमी नेशनल हाईवे पर लाखों कम्यूटर्स लाभान्वित होंगे। हालांकि, दो-लेन हाईवे पर बदलाव कम होगा। कुल मिलाकर, यह फैसला यात्रा को सस्ता और सुगम बनाएगा, आर्थिक बोझ घटाएगा।

इसे भी पढ़ें- GST Reforms: PM के ऐलान के बाद एक्शन में वित्त मंत्रालय, GST में सिर्फ दो स्लैब, आम आदमी और MSME को राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us