नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2025। Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर अब पूर्णविराम लग गया है। टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद मीडिया में गंभीर को हटाने या टेस्ट फॉर्मेट के लिए अलग कोच नियुक्त करने की खबरें चल रही थीं, लेकिन BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-Rishabh Pant: गुवाहाटी हार के बाद ऋषभ पंत का भावुक पोस्ट,’ हमने अच्छा नहीं खेला, माफी चाहते हैं फैंस‘
शुक्ला ने साफ कहा कि गंभीर को हटाने या नए कोच लाने की कोई योजना नहीं है। जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल में टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल की – 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (ODI) और एशिया कप (T20) जीता। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में चुनौतियां बढ़ी हैं।
गंभीर के मार्गदर्शन में अब तक खेले गए 19 टेस्ट मैचों में भारत ने केवल 7 जीते हैं, जबकि 10 हारे और 2 ड्रॉ रहे। घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 0-3 और दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की हार ने गंभीर को भारत के पहले ऐसे कोच बना दिया, जिनके कार्यकाल में टीम इंडिया को घर में दो बार टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा।
इन हारों के बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठे और VVS लक्ष्मण को टेस्ट कोच बनाने की अटकलें लगीं, लेकिन BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में स्पष्ट किया, “मीडिया में गौतम गंभीर को लेकर जो अफवाहें चल रही हैं, मैं उन्हें साफ कर देना चाहता हूं। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी कहा है कि गंभीर को हटाने या नया कोच लाने की कोई योजना नहीं है।”
सैकिया ने भी इन खबरों को “बेबुनियाद और काल्पनिक” बताया।गंभीर का BCCI के साथ अनुबंध 2027 ODI वर्ल्ड कप तक है, जो नवंबर 2027 में खत्म होगा। बोर्ड के बयानों से साफ है कि गंभीर को टीम सुधारने का पूरा मौका मिलेगा और वे सभी फॉर्मेट्स के हेड कोच बने रहेंगे।अब टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के फाइनल पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारत की स्थिति कमजोर हुई है और फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 9 टेस्ट मैचों में से कम से कम 7 जीतना जरूरी होगा। 2026 में श्रीलंका (2 टेस्ट) और न्यूजीलैंड (2 टेस्ट) के दौरे कठिन चुनौती होंगे, जबकि 2027 में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज निर्णायक साबित हो सकती है। BCCI का गंभीर पर भरोसा टीम को नई दिशा देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- Guwahati Test: गौतम गंभीर ने ली गुवाहाटी टेस्ट हार की जिम्मेदारी, कहा- BCCI तय करेगा मेरा भविष्य








