Home » ताजा खबरें » उत्‍तर प्रदेश » लखनऊ में साकार होगा अपने घर का सपना, LDA के फ्लैट्स पर 2 लाख तक की बंपर छूट

लखनऊ में साकार होगा अपने घर का सपना, LDA के फ्लैट्स पर 2 लाख तक की बंपर छूट

Share :

LDA flats

Share :

लखनऊ, 25 अक्टूबर 2025। उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपना आशियाना बनाने का सपना संजोए लोगों के लिए लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) ने खुशहाल खबर लाई है। दिवाली के त्योहार पर LDA के अपार्टमेंट्स ने लोगों का दिल जीत लिया, जहां मात्र 15 दिनों में 589 फ्लैट्स की बुकिंग हो गई। इस जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए LDA के वाइस चेयरमैन प्रथमेश कुमार ने स्पेशल डिस्काउंट स्कीम की समयसीमा को बढ़ा दिया है। अब यह आकर्षक ऑफर 6 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें फ्लैट खरीदने पर 1 से 2 लाख रुपये तक की सीधी छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Recruitment Scam: उत्तर प्रदेश में भर्ती घोटाला, राज्यपाल की मंजूरी से पहले ही जारी हो गए थे नियुक्ति पत्र

पुरानी छूट सुविधाएं भी बरकरार रहेंगी, जो घर खरीदने वालों को और राहत देंगी।LDA वीसी प्रथमेश कुमार के अनुसार, विभिन्न आवासीय योजनाओं में ‘रेडी टू मूव’ फ्लैट्स को ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ आधार पर बेचा जा रहा है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 22 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक शुरू किया गया यह बंपर ऑफर अब एक महीने से ज्यादा चलने वाला है।

ये है डिस्काउंट की डिटेल

20 लाख से 50 लाख रुपये मूल्य के फ्लैट्स पर रजिस्ट्रेशन फीस में 1 लाख रुपये की छूट, 50 लाख से 75 लाख रुपये के फ्लैट्स पर 1.5 लाख रुपये की छूट, जबकि 75 लाख रुपये से ऊपर कीमत वाले फ्लैट्स पर पूरे 2 लाख रुपये की छूट का प्रावधान है। यह स्कीम मध्यम व उच्च आय वर्ग के खरीदारों को विशेष रूप से फायदा पहुंचाएगी।LDA की योजनाओं में 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनका क्षेत्रफल 500 से 1900 वर्ग फुट तक है। इनकी कीमतें 22 लाख रुपये से शुरू होकर 1.08 करोड़ रुपये तक जाती हैं।

LDA flats

खास बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का मात्र 25 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत तुरंत कब्जा मिल जाएगा। वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए यह सुविधा 35 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति बहुमंजिला आवासीय योजनाओं (सुलभ आवास और EWS को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है, जो निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर है।

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इस फेस्टिवल सीजन में LDA फ्लैट्स की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है। देवपुर पारा योजना में सबसे ज्यादा 382 फ्लैट्स बुक हुए, उसके बाद सीतापुर रोड की प्रियदर्शिनी योजना में सोपान इन्क्लेव 2 के 56 फ्लैट्स, अश्लेषा अपार्टमेंट के 18 और रश्मि लोक अपार्टमेंट के 15 फ्लैट्स की बुकिंग हुई। कुल मिलाकर, गोमती नगर, अलीगंज, जानकीपुरम, कानपुर रोड, प्रियदर्शिनी (सीतापुर रोड), देवपुर पारा और शारदा नगर जैसी प्रमुख योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट्स उपलब्ध हैं।

ये फ्लैट्स शहर के प्रमुख इलाकों में स्थित हैं, जहां कनेक्टिविटी, पार्क और अन्य ऐमेंनिटीज का ख्याल रखा गया है।LDA का यह कदम न केवल घर खरीदने वालों को सस्ता आवास उपलब्ध करा रहा है, बल्कि रियल एस्टेट मार्केट को भी बूस्ट दे रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते शहरीकरण के बीच ऐसी स्कीम्स आम आदमी के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी। इच्छुक खरीदार LDA की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क कर जल्द बुकिंग कराएं, क्योंकि स्टॉक सीमित है। दिवाली की खुशियों के साथ नया घर पाने का यह मौका हाथ से न जाने दें!

इसे भी पढ़ें- Recruitment Scam: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में भर्ती घोटाला, एक नाम पर 6 नौकरियां, 2016 की भर्ती पर उठे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us