-
CM योगी ने जोड़ा सुरक्षा और निवेश का तार
गोरखपुर, 5 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सुरक्षा का माहौल बनाकर निवेश और रोजगार के नए द्वार खोले हैं। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले गुंडा टैक्स और वसूली का माहौल था, जिसे उनकी सरकार ने समाप्त कर व्यापारियों और उद्यमियों को सुरक्षा प्रदान की है।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi: गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी महिला की फरियाद, जमीन पर कब्जा दिलाने के दिए निर्देश
इस समारोह में कोका-कोला के 700 करोड़ रुपये के निवेश वाले बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन हुआ, जो 40 एकड़ में स्थापित होगा और 1,200 लोगों को रोजगार देगा। यह प्लांट प्रतिदिन 2,900 बोतल प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता के साथ थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट जैसे ब्रांड्स का उत्पादन करेगा। इसके अलावा, टेक्नोप्लास्ट की पैकेजिंग यूनिट का लोकार्पण और गीडा की आवासीय व औद्योगिक योजनाओं के भूखंड आवंटन पत्रों का वितरण भी किया गया।
श्री गोरखनाथ मंदिर में ‘सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह’ के अंतर्गत आयोजित ‘भारत के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां’ विषयक संगोष्ठी में सम्मिलित होते गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज…
https://t.co/F2arNYvJQG— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) September 5, 2025
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की स्पष्ट नीतियों के कारण गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। उन्होंने 60,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती और 2,538 मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति का उल्लेख करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसरों पर जोर दिया। उन्होंने अपील की कि पुलिस भर्ती में शामिल गोरखपुर के युवाओं के परिवारों को ग्रामीण सम्मानित करें।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जाति और दंगों की राजनीति ने विकास को बाधित किया, लेकिन अब सुरक्षा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। गीडा क्षेत्र में ये परियोजनाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश को औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में निवेश और रोजगार की संभावनाएं अब हर जिले तक पहुंच रही हैं, जिससे उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में संपत्ति विवाद खत्म, योगी सरकार के फैसले से जनता को ₹3800 करोड़ की बचत