Home » ताजा खबरें » हरियाणा » Fog Accident: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, रेवाड़ी और ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे, कई घायल

Fog Accident: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, रेवाड़ी और ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे, कई घायल

Share :

Fog Accident

Share :

नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2025। Fog Accident: उत्तर भारत में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ सड़कों पर खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोहरे के कारण हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। कम विजिबिलिटी के चलते ये दुर्घटनाएं हुईं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

इसे भी पढ़ें- Road Rage Animals: दिवाली पर छाया घर में मातम, साड़ों की लड़ाई मां की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हरियाणा के रेवाड़ी में नेशनल हाईवे 352डी पर रविवार सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। गुरावड़ा गांव के पास 3 से 4 बसें आपस में टकरा गईं। ये बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कम दृश्यता को मुख्य कारण बताया गया है।

हादसे में कई यात्री घायल हुए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे) पर शनिवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपाया। दादरी थाना क्षेत्र में चक्रसेनपुर और बंबावड़ गांव के पास कम विजिबिलिटी के कारण 12 से 20 वाहनों की चेन रिएक्शन में टक्कर हो गई। इसमें कारें, ट्रक और अन्य वाहन शामिल थे। कई लोग घायल हुए, लेकिन गंभीर जनहानि की खबर नहीं है।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर तक जाम लग गया। दादरी पुलिस और टोल स्टाफ ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल किया।ये हादसे दिल्ली-एनसीआर में छाए घने कोहरे का नतीजा हैं, जहां विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम कर दी है – लाइट व्हीकल के लिए 75 किमी/घंटा और हैवी व्हीकल के लिए 50 किमी/घंटा।

यात्रियों से अपील है कि कोहरे में ड्राइविंग करते समय फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें, स्पीड कम रखें और फ्लाइट/ट्रेन स्टेटस चेक करें।कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

इसे भी पढ़ें- BMW Accident: आरोपी का दावा, 24 मिनट में घायलों को पहुंचाया था अस्पताल, कोर्ट में सुनवाई जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us