Home » ताजा खबरें » झारखंड » झारखंड में फिल्मी अंदाज में लूट: रांची के दो बिल्डरों से बोकारो में 50 लाख की लूट, हथियार के दम पर किया अपहरण

झारखंड में फिल्मी अंदाज में लूट: रांची के दो बिल्डरों से बोकारो में 50 लाख की लूट, हथियार के दम पर किया अपहरण

Share :

Share :

झारखंड में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। कभी दिन-दहाड़े हत्या तो कभी फिल्मी स्टाइल में अपहरण और लूट की वारदातें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना बोकारो से सामने आई है, जहां रांची के दो नामचीन बिल्डरों से 50 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने न सिर्फ उन्हें अगवा किया, बल्कि हथियार के दम पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

कैसे हुआ अपहरण और लूट?

घटना बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ की है। पीड़ित बिल्डरों के नाम अभय सिंह और जय सिंह हैं, जो कार से रांची से धनबाद जा रहे थे। उनके पास 50 लाख रुपये नकद मौजूद थे। जब वे अलकुशा मोड़ पर पहुंचे, तो एक चार पहिया वाहन में सवार वर्दीधारी बदमाशों ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया।

हथियार दिखाकर किया अगवा

जैसे ही कार रुकी, बदमाशों ने दरवाजा खोला और दोनों बिल्डरों को हथियार की नोक पर अगवा कर लिया। उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और उनसे 50 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्हें एक सुनसान इलाके में छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

ग्रामीणों ने किया पीछा, फिर भी बच निकले अपराधी

घटना के वक्त मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की और उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने बनाई विशेष जांच टीम

पीड़ित बिल्डर किसी तरह चास मुफस्सिल थाना पहुंचे और अपहरण व लूट की शिकायत दर्ज करवाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो एसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us