ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन ने मिलकर भारत के खिलाफ झूठ और भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी सेना ने भारतीय वायुसेना के तीन राफेल सहित पांच विमान मार गिराए हैं। हालांकि भारत ने इन दावों को तुरंत खारिज कर दिया और सच्चाई सबके सामने रख दी। इसके बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कुछ विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए कि सरकार यह साफ करे कि राफेल को कोई नुकसान हुआ है या नहीं।
अब फ्रांस से आई एक खुफिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान और चीन की साजिश को उजागर कर दिया है। फ्रांसीसी मिलिट्री और इंटेलिजेंस अधिकारियों ने दावा किया है कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान चीन ने भारत की राफेल क्षमता पर सवाल खड़े करने के लिए अपने विदेशी दूतावासों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के सैन्य राजनयिकों ने खासतौर पर राफेल की छवि खराब करने की कोशिश की ताकि भारत को इस फाइटर जेट की बिक्री पर असर पड़े।
इस खुलासे के बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चीन की तकनीक और सेना के प्रति एक ‘अजीब सा लगाव’ है। मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अक्सर चीन की तरफदारी करते रहे हैं।
अमित मालवीय ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने 2021 में लोकसभा में सवाल उठाया था कि भारतीय सेना चीन जैसे निगरानी ड्रोन का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने लद्दाख विवाद के दौरान चीनी सेना की रणनीति की भी सराहना की थी। इतना ही नहीं, लंदन में 2023 में एक बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि चीन “तकनीकी दौड़” में आगे है और भारत को चीन से ड्रोन युद्ध जैसी तकनीक सीखनी चाहिए।
भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी हमेशा ऐसे बयानों से देश की सेना और उसकी रणनीति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी देशभक्ति के बजाय विपक्ष की राजनीति को तवज्जो देते हैं और अक्सर दुश्मन देशों की तकनीक का प्रचार करते हैं।
इस बीच राफेल जेट बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने भी पाकिस्तान के झूठे दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान एक भी राफेल जेट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने राफेल की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह आज की तारीख का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट है, जो हवा से हवा में लड़ाई, जमीन पर हमला और परमाणु रक्षा तीनों क्षेत्रों में अव्वल है।
इस पूरे मामले में एक बार फिर यह साबित हो गया है कि चीन और पाकिस्तान ने भारत की सैन्य ताकत को लेकर झूठ फैलाया, जिसे भारत और फ्रांस दोनों ने तथ्यों के साथ नकार दिया है। वहीं, इस मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस के रुख को लेकर अब राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है।