Home » क्राइम » झोलाछाप दुकान में नकली नोटों का खेल, पुलिस छापे में खुला बड़ा राज

झोलाछाप दुकान में नकली नोटों का खेल, पुलिस छापे में खुला बड़ा राज

Share :

gajiyabad

Share :

रांची, 22 अगस्त 2025। रांची में पुलिस ने एक झोलाछाप दुकान पर छापेमारी कर नकली नोटों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई मोहम्मद जमाल नामक व्यक्ति की शिकायत पर शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस ने सुभाष कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 500 रुपये के 37 जाली नोट बरामद हुए, जिनकी गड्डियां देखकर पुलिस भी दंग रह गई।

इसे भी पढ़ें-Satish Golcha: सतीश गोलचा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, 2020 के दंगों में निभाई थी अहम भूमिका

जांच में पता चला कि सुभाष एक बड़े नकली नोटों के नेटवर्क का हिस्सा था, जो लंबे समय से अवैध करेंसी का कारोबार चला रहा था। रांची के डीआईजी और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुभाष से पूछताछ में नेटवर्क के अन्य सदस्यों और नोट छापने की फैक्ट्री के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को नकली नोट थमाकर असली मुद्रा इकट्ठा करता था।

इस कार्रवाई से पहले भी झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे पुलिस ने अप्रैल में चार लाख 12 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ तीन लोगों को पकड़ा था, जिसमें दो पंजाब और एक झारखंड का निवासी था। इस घटना से साफ है कि नकली नोटों का कारोबार झारखंड में गहरी जड़ें जमा चुका है।

पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर रही है, ताकि इस अवैध धंधे के सरगनाओं को पकड़ा जा सके। स्थानीय लोगों में इस खुलासे से हड़कंप मच गया है, और पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें- CM Rekha Gupta पर हमले के बाद दिल्ली पुलिस में फेरबदल, उत्तरी रेंज के जॉइंट सीपी समेत 18 अधिकारियों का तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us