Home » क्राइम » फेसबुक की दोस्ती बनी काल, भजन गायक की पत्नी का रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण

फेसबुक की दोस्ती बनी काल, भजन गायक की पत्नी का रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण

Share :

फेसबुक

Share :

मुरादाबाद, 11 अक्टूबर 2025। मुरादाबाद के एक भजन गायक की जिंदगी रातोंरात उथल-पुथल हो गई। वृंदावन में भक्ति रस में डूबे इस गायक की पत्नी फेसबुक पर बनी एक दोस्ती के चक्रव्यूह में फंस गई। आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेलिंग का जाल बुन लिया। इससे आगे बढ़कर उसने पूरे परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर दिया।

इसे भी पढ़ें- नेपाल के कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया ढेर, BJP नेता के घर हुई चोरी का था मास्टरमाइंड

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह किसी बड़े धर्मांतरण गिरोह का हिस्सा तो नहीं।कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र के निवासी इस भजन गायक का नाम गोपामणि है (नाम परिवर्तित)। वे वृंदावन में रहकर भजन गायन का पेशा अपनाए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी राधा (नाम परिवर्तित) और पांच बच्चे मुरादाबाद में रहते हैं। करीब दो साल पहले राधा की फेसबुक पर ‘लकी’ नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। शुरू में यह दोस्ती सामान्य लगी, लेकिन धीरे-धीरे लकी घर आने-जाने लगा। वह परिवार के सदस्यों से घुलमिल गया। बाद में खुलासा हुआ कि लकी का असली नाम अजहर है, जो एक कुख्यात अपराधी साबित हुआ।

अजहर ने राधा को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के लालच दिए। बड़े बेटे को सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया, तो परिवार के लिए मकान दिलाने का भी। इन लालचों के साथ-साथ उसने राधा को महंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप भी गिफ्ट कर दिए। ये तोहफे राधा के मन में उसके प्रति विश्वास पैदा करने का हथियार बने। लेकिन एक दिन, जब भजन गायक वृंदावन में थे, अजहर ने मौका ताड़ लिया। उसने राधा को नशीला पदार्थ मिलाकर कुछ खिला दिया।

बेहोशी की हालत में उसने दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं। जब राधा ने विरोध किया, तो अजहर ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे राधा उसके इशारों पर नाचने लगी। इस ब्लैकमेलिंग का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अजहर ने धमकियों के बल पर न सिर्फ राधा, बल्कि उसके बच्चों को भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर दिया।

परिवार ने हिंदू रीति-रिवाजों को तिलांजलि दे दी। पूजा-पाठ छोड़कर वे नमाज पढ़ने लगे। भजन गायक का दावा है कि राधा अब उनसे अलगाव चाहती है और आत्महत्या की धमकी तक देती है। हालात इतने बिगड़ गए कि 6 अक्टूबर की रात राधा घर से फरार हो गई। उसके साथ 50 हजार रुपये नकद, एक लाख के गहने और तीन बच्चे थे। दो बच्चे, जो मां की बात नहीं मानते थे, उन्हें पिता के पास छोड़ गई।

भजन गायक के मुताबिक, अजहर ने राधा और दो बच्चों को अपने कब्जे में रखा हुआ है। ऊपर से उसने राधा को नशीली दवाओं की लत भी लगा दी, जिससे वह पूरी तरह बर्बाद हो रही है। इस शिकायत पर मझोला थाने में अजहर के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं—रेप, ब्लैकमेलिंग, अपहरण और जबरन धर्मांतरण के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अजहर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में उसके आपराधिक इतिहास और संभावित गैंग कनेक्शन की जांच चल रही है। पुलिस राधा और बच्चों की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह मामला सोशल मीडिया के खतरे को उजागर करता है। फेसबुक जैसी प्लेटफॉर्म पर बनी दोस्तियां कभी-कभी जिंदगियां तबाह कर देती हैं। परिवार टूट चुका है, लेकिन न्याय की उम्मीद बाकी है। पुलिस का कहना है कि पूरी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud: साइबर ठगी का जाल, फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल से सावधान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us