Home » देश » “हर भारतीय का संविधान खतरे में है” – महापरिनिर्वाण दिवस पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

“हर भारतीय का संविधान खतरे में है” – महापरिनिर्वाण दिवस पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

Share :

Rahul Gandhi

Share :

नई दिल्ली, 6 दिसंबर 2025। भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर शनिवार 6 दिसंबर 2025 को देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं हुईं। संसद भवन परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बाबासाहेब को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए और संविधान की रक्षा को सबसे बड़ी राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताया।

इसे भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का BLO को सख्त संदेश, राहुल-अखिलेश के बहकावे में न आएं, निष्पक्ष रहें

राहुल गांधी ने अपने एक्स (ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। समानता, न्याय और मानवीय गरिमा की उनकी शाश्वत विरासत, संविधान की रक्षा के मेरे संकल्प को और मजबूत करती है तथा एक अधिक समावेशी, करुणामय भारत के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करती है।

”संसद में श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने बेहद गंभीर स्वर में कहा, “बाबासाहेब आंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। उन्होंने हमें संविधान दिया, जिसने भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। आज हर भारतीय का संविधान खतरे में है। इसे बचाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। हम लड़ रहे हैं, नागरिक लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

”राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, आंबेडकर के विचार आज भी भारत के सामाजिक-आर्थिक न्याय और लोकतंत्र की नींव हैं। संविधान पर हमले को रोकना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अपील की कि देश का हर नागरिक संविधान की प्रस्तावना को बार-बार पढ़े और उसके मूल्यों को जीवन में उतारे।इससे पहले संसद परिसर में स्पीकर ओम बिरला, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने भी बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हालांकि राहुल गांधी का “संविधान खतरे में” वाला बयान एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा नेताओं ने इसे “भ्रम फैलाने की पुरानी राजनीति” बताया, जबकि कांग्रेस ने कहा कि यह देश की जनता की आवाज है।महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर देशभर में दलित-बहुजन संगठनों ने भी विशाल श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कीं और संविधान बचाओ अभियान को तेज करने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी का ऐलान, ‘मेड इन चाइना’ की होगी छुट्टी, अब ‘मेड इन बिहार’ से चमकेगा मोबाइल उद्योग!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us