आजमगढ़, 01 नवंबर 2025। आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सदर तहसील की सीओ (सर्कल ऑफिसर) पर उनके ही पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पति डॉ. सत्यम ने दावा किया है कि उनकी पत्नी उन्हें जेल भोजवाने की धमकी दे रही हैं और शादी के बाद से ही वे अलग-अलग रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Law Student Attack: कानपुर में दबंगई का खौफनाक चेहरा, लॉ छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
डॉ. सत्यम, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर हैं, ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने मीडिया को बताया कि जून 2023 में बलिया निवासी आस्था जायसवाल से उनका विवाह हुआ था। अप्रैल 2024 में दंपति को एक पुत्र रत्न प्राप्त हुआ, लेकिन उसके बाद से रिश्ते बिगड़ गए।
डॉ. सत्यम का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना बच्चे का सरनेम ‘गुप्ता’ से बदलकर ‘जायसवाल’ कर दिया गया। साथ ही, शादी के बाद पत्नी की विधिवत विदाई भी नहीं हुई और वे अब अलग रह रही हैं।जब डॉ. सत्यम ने बातचीत की कोशिश की, तो सीओ ने कथित तौर पर कहा, “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भोजवा दूंगी।”
डॉ. सत्यम ने मार्च 2025 में अदालत में तलाक के लिए याचिका दायर की है, लेकिन पत्नी न तो तलाक देने को तैयार हैं और न ही साथ रहने को। वे लगातार धमकियां दे रही हैं।इस मामले पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “यह उनका निजी मामला है। वे हमारे पास आए थे और उनसे बात हुई, लेकिन उन्होंने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसलिए इस पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा।”
यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक अधिकारी के पारिवारिक विवाद ने सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉ. सत्यम ने न्याय की उम्मीद जताई है और कहा कि वे अपने बच्चे के हक के लिए लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें- Dowry Harassment Allegation: IPS पर दहेज उत्पीड़न व मानसिक शोषण का गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई FIR








