Home » स्वास्थ्य » Diabetes Cure: 24 घंटे में अनकंट्रोल डायबिटीज गायब! AIIMS ने मोटापे की सर्जरी से 35 मरीजों को दी दवा-मुक्त जिंदगी

Diabetes Cure: 24 घंटे में अनकंट्रोल डायबिटीज गायब! AIIMS ने मोटापे की सर्जरी से 35 मरीजों को दी दवा-मुक्त जिंदगी

Share :

Diabetes Cure

Share :

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025। Diabetes Cure: दिल्ली AIIMS के सर्जनों ने ऐसा चमत्कार कर दिखाया है जिसे सुनकर डायबिटीज के मरीजों की आंखें चमक उठी हैं। मोटापे की सर्जरी (मेटाबॉलिक/बैरिएट्रिक सर्जरी) से सिर्फ 24 घंटे में अनकंट्रोल डायबिटीज पूरी तरह कंट्रोल हो जा रही है और ज्यादातर मरीजों को जिंदगी भर की दवाइयां बंद हो जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-Weight Loss Drugs: भारत में दुबला होने के लिए इन दवाओं के किया जाता है इस्तेमाल, ये वाली होती है सबसे खतरनाक

AIIMS सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. मंजूनाथ पी. मरोजन ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 120 मोटापे के मरीजों की सर्जरी की गई, जिनमें से 35 मरीज तो सिर्फ डायबिटीज ठीक करने के लिए ही ऑपरेशन कराने आए थे। हैरानी की बात यह है कि सर्जरी के बाद सभी 35 मरीजों की डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो गई। अब उन्हें एक भी दवा नहीं लेनी पड़ रही।

दो सच्ची कहानियां

एक 65 साल के सांसद 15 साल से डायबिटीज के शिकार थे।  HbA1c 11.7 था, चार दवाइयां रोज लेते थे फिर भी शुगर 300 से नीचे नहीं आती थी। सर्जरी के बाद 5 महीने हो चुके हैं – उनकी शुगर बिल्कुल नॉर्मल है, कोई दवा नहीं।

एक महिला को हार्ट अटैक आया था। कार्डियोलॉजी से उन्हें सर्जरी विभाग भेजा गया। मई 2025 में ऑपरेशन हुआ, तब से आज तक उनकी डायबिटीज पूरी तरह कंट्रोल है।

यह सर्जरी किसे फायदा देगी?

डॉ. मंजूनाथ के अनुसार ये मरीज सबसे ज्यादा लाभ ले सकते हैं

कम से कम 2 साल से डायबिटीज हो
HbA1c 7.5 से ज्यादा हो
3 या उससे ज्यादा दवाइयां लेने के बाद भी शुगर अनकंट्रोल हो
BMI 27 से ऊपर हो (भारतीयों के लिए)

किन्हें जरूरत नहीं?

15 साल से ज्यादा पुरानी डायबिटीज
रोज 100 यूनिट से ज्यादा इंसुलिन ले रहे हों
HbA1c 6.5 से कम हो (यानी पहले से कंट्रोल)

सर्जरी कैसे काम करती है?

इसमें दो मुख्य काम होते हैं- पेट को छोटा करके ट्यूब जैसा बनाया जाता है।
छोटी आंत के शुरुआती हिस्से को बाईपास कर दिया जाता है, जिससे भोजन सीधे आंत के बीच वाले हिस्से में जाता है।

इससे उस हार्मोन का प्रभाव कम हो जाता है जो इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा करता है। नतीजा सर्जरी के 24 घंटे में ही शुगर लेवल सामान्य होने लगता है, और ज्यादातर मरीज 3-6 महीने में दवाइयों से पूरी तरह मुक्त हो जाते हैं। AIIMS अब इस सर्जरी को डायबिटीज के इलाज के रूप में भी प्रमोट कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि यह उन मरीजों के लिए वरदान है जो दवाइयों से थक चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- Unhealthy Breakfast: ब्रेकफास्ट की 5 गलतियां जो बढ़ाती हैं कोलेस्ट्रॉल, तुरंत करें सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us