Home » मनोरंजन » Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

Dhurandhar Title Track: दिवाली से पहले धमाकेदार धुन पर थिरका बॉलीवुड, रणवीर सिंह की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज

Share :

Share :

Dhurandhar Title Track: बॉलीवुड के एक्शन प्रिंस रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ ने दिवाली से ठीक पहले फैंस को सरप्राइज दे दिया है। गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुए फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘जोगी’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। यह गाना महज चार घंटों में दो मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, जो इसके जोशो-खरोश से साफ जाहिर होता है।

इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Debut Series: आज आएगा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक

पंजाबी फोक हिट ‘ना दे दिल परदेसी नू’ का रीमिक्स वर्जन, ‘जोगी’ में हनुमानकाइंड का दमदार रैप और जैस्मीन सैंडलास की पावरफुल वॉइस ने गाने को अनस्टॉपेबल एनर्जी से भर दिया है। अन्य सिंगर्स में सुधीर यदुवंशी, शाश्वत सचदेव, मोहम्मद सादिक और रंजीत कुमार भी शामिल हैं, जबकि लिरिक्स हनुमानकाइंड, जैस्मीन और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं। गाने के विजुअल्स में रणवीर सिंह का फीयरलेस लुक एक बार फिर चुरा ले गया दिल।

Title Track

टीजर में देखे गए उनके खौफनाक अवतार को यहां एक्शन से और पावरफुल बनाया गया है। रणवीर को गोलियां बरसाते और दुश्मनों पर टूट पड़ते दिखाया गया है, जो फिल्म के रॉ-एक्शन मूड को सेट करता है। सरप्राइज तो तब हुआ जब संजय दत्त और अक्षय खन्ना के ब्रूटल लुक्स पहली बार सामने आए। संजय दत्त का दबंग अंदाज और अक्षय खन्ना का इंटेंस एक्सप्रेशन फैंस को झकझोर गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

ये दोनों ही अहम किरदारों में नजर आएंगे, जो फिल्म को और धारदार बनाएंगे। फिल्म ‘धुरंधर’ आदित्य धर के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। यह एक स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा है, जो अज्ञात पुरुषों और उनकी अजेय लड़ाई की अनकही कहानी बयान करेगी। कथानक भारत के एक गुप्त एजेंट पर केंद्रित है, जिसके सिर्फ किस्से मशहूर हैं, लेकिन उनका असली संघर्ष और देशभक्ति कोई नहीं जानता।

रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि सह कलाकारों में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी शामिल हैं। प्रोडक्शन Saregama India, Jio Studios और B62 Studios का है, जबकि निर्माता ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं। अब सबसे बड़ी खुशखबरी! गाने के अंत में मेकर्स ने ट्रेलर की डेट अनाउंस कर दी है। फैंस का लंबा इंतजार 12 नवंबर 2025 को खत्म होगा, जब ‘धुरंधर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होगा।

यह दिवाली पर ट्रेलर की उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए थोड़ा लेट आ रहा है, लेकिन उत्साह दोगुना कर देगा। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। रणवीर सिंह एक साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, उनकी पिछली रिलीज ‘सिंघम अगेन’ के बाद। यह फिल्म न सिर्फ एक्शन लवर्स के लिए, बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक बड़ा इवेंट साबित होगी। फैंस सोशल मीडिया पर #Jogi ट्रेंड करवा रहे हैं, तो आप भी सुनिए और महसूस कीजिए इस धुरंधर धुन का जादू!

इसे भी पढ़ें- साउथ की इस हसीना के लिए लकी होगा दिसंबर, एक ही महीने में रिलीज होंगी 3 धांसू फिल्में 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us