मुंबई, 12 नवंबर 2025। बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता पिछले कुछ दिनों से मुंबई के प्रतिष्ठित ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र की हालत में धीरे-धीरे सुधार होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा, जहां परिवार के सदस्य और निजी डॉक्टर निगरानी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट
धर्मेंद्र, जो हमेशा ‘ही-मैन’ की मजबूत छवि के लिए मशहूर रहे, वास्तव में एक संवेदनशील और मासूम दिल के मालिक हैं। वे छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं, लेकिन आंसू कभी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाते। ऐसे ही एक दुर्लभ किस्से में उन्होंने अपने दोस्त फिरोज खान के साथ अस्पताल में रोते हुए इमोशनल मोमेंट शेयर किया था। आइए, इस दिल छू लेने वाले वाकये को जानते हैं।
यह घटना 2009 की है, जब धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के साथ सलमान खान के पॉपुलर क्विज शो ’10 का दम’ में पहुंचे। शो के दौरान सलमान ने एक दिलचस्प सवाल पूछा: “कितने प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि असली मर्द आंसू नहीं बहाते?” धर्मेंद्र ने हंसते हुए जवाब दिया, “मेरे ख्याल से 70 प्रतिशत ऐसा सोचते हैं।” लेकिन जब सलमान ने गहराई से पूछा कि क्या वे खुद कभी रोते हैं, तो धर्मेंद्र का चेहरा भावुक हो गया।
उन्होंने कबूल किया, “हां, जितना तगड़ा दिखते हैं, उतना ही छुपकर रोते हैं। कई बार कंट्रोल नहीं होता। हमेशा नहीं, लेकिन कभी-कभी इमोशनल वजहों से आंसू आ जाते हैं। शारीरिक दर्द के लिए कभी नहीं रोया, सिर्फ दिल की बातों पर।” यह कन्फेशन दर्शकों को चौंका गया, क्योंकि ही-मैन की ऐसी सॉफ्ट साइड कम ही देखने को मिलती है। धर्मेंद्र ने शो में ही अपने रोने का एक निजी किस्सा साझा किया।
उन्होंने बताया, “पिछले दिनों मेरा बहुत प्यारा यार फिरोज खान हॉस्पिटल में था। कैंसर से जूझ रहे थे। मैं तसल्ली देने सोचकर गया, लेकिन जैसे ही मिले, उन्होंने हंसते हुए हाथ फैलाए। सीने से लगे तो हम दोनों कंट्रोल न कर सके। शायद 10 मिनट तक एक-दूसरे को न छोड़ा। वो भी रो रहा था, मैं भी। ये इमोशनल बॉन्डिंग होती है।” धर्मेंद्र का मानना था कि सच्चे इमोशंस आंसू लाते हैं, और असली मर्दता इन्हें दबाने में नहीं, बल्कि महसूस करने में है। यह किस्सा आज भी फैंस को भावुक कर देता है।
फिरोज खान और धर्मेंद्र की दोस्ती बॉलीवुड की अनसुनी कहानियों में शुमार है। दोनों ने 1960-70 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘आदमी और इंसान’, ‘चुनौती’ और ‘इंटरनेशनल क्रूक’ जैसी हिट्स शामिल हैं। फिरोज की मौत 27 अप्रैल 2009 को कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई। 73 वर्ष की उम्र में कैंसर की जंग हारने वाले फिरोज के निधन ने धर्मेंद्र को गहरा सदमा दिया। दोनों की जोड़ी न केवल सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाती थी, बल्कि रियल लाइफ में भी अटूट दोस्ती की मिसाल थी।
धर्मेंद्र की यह इमोशनल साइड उनके फैंस को नई पहचान देती है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे सिनेमा से जुड़े रहना चाहते हैं। परिवार ने अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। धर्मेंद्र की रिकवरी की कामना सभी कर रहे हैं। यह किस्सा साबित करता है कि सितारों के पीछे भी इंसानी जज्बात छिपे होते हैं।
इसे भी पढ़ें- 42 की उम्र में मां बनीं कैटरीना कैफ, खुशी का पल और 40+ प्रेग्नेंसी के छिपे जोखिम







