Home » देश » Delhi Traffic Relief: साउथ दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति! इन एरिया ने बनेंगे दो नए फ्लाईओवर

Delhi Traffic Relief: साउथ दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति! इन एरिया ने बनेंगे दो नए फ्लाईओवर

Share :

Delhi Traffic Relief

Share :

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2025। Delhi Traffic Relief: दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे ग्रेटर कैलाश, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3, नेहरू एनक्लेव, सुखदेव विहार और आसपास की कॉलोनियों में रोजाना होने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें-Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, AQI 400 पार, अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं

मंगलवार को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी (EFC) ने आउटर रिंग रोड पर दो नए फ्लाईओवर के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं से मोदी मिल फ्लाईओवर से आईआईटी दिल्ली गेट तक का करीब 7-8 किलोमीटर लंबा स्ट्रेच पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा, जिससे हजारों वाहन चालकों को रोजाना की परेशानी से निजात मिलेगी।

परियोजना के मुख्य हिस्से में मौजूदा कालकाजी मंदिर फ्लाईओवर को डबल करते हुए मोदी मिल फ्लाईओवर तक एक्सटेंड करना शामिल है। नया फ्लाईओवर 1140 मीटर (1.14 किमी) लंबा और तीन लेन चौड़ा होगा। इसी तरह, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर को भी डबल करने के लिए 435 मीटर लंबा नया तीन लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

वर्तमान में सावित्री फ्लाईओवर करीब 425 मीटर लंबा है, जो सीआर पार्क मेन रोड से शुरू होकर ग्रेटर कैलाश-2 तक जाता है। PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि दोनों फ्लाईओवर परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 371.75 करोड़ रुपये है। इसमें कालकाजी फ्लाईओवर को एक्सटेंड और डबल करने पर 312.94 करोड़ रुपये तथा सावित्री फ्लाईओवर को डबल करने पर 58.81 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा 30 महीने तय की गई है।

वर्तमान में मोदी मिल से आईआईटी गेट की दिशा में ट्रैफिक सिग्नल फ्री है, लेकिन उल्टी दिशा में आने वाले वाहनों को सावित्री और कालकाजी जंक्शन पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। नए फ्लाईओवर बनने से दोनों दिशाओं में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी। इसके साथ ही, मॉनसून में होने वाले जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड पर व्यापक ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।

 एमबी रोड की कुल लंबाई 11.38 किमी है और इस पूरे स्ट्रेच में जल निकासी के लिए 22.76 किमी लंबा नया ड्रेनेज नेटवर्क बनाया जाएगा। इस कार्य पर अलग से 387.84 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है। ड्रेनेज प्रोजेक्ट लाडो सराय टी-पॉइंट से पुल प्रह्लादपुर तक फैला होगा।

ये परियोजनाएं दक्षिण दिल्ली के ट्रैफिक और जलभराव की पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान करेंगी। क्षेत्रीय निवासियों और दैनिक यात्रियों ने इन प्रस्तावों का स्वागत किया है, उम्मीद है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर समय पर पूरा होगा।

इसे भी पढ़ें-Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट बरकरार, AQI 400 के पार, SC 17 दिसंबर को करेगा सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us