Home » देश » Delhi Security Alert: गणतंत्र दिवस 2026 से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, अभेद्य किला बनेगी राजधानी

Delhi Security Alert: गणतंत्र दिवस 2026 से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, अभेद्य किला बनेगी राजधानी

Share :

Delhi Security Alert

Share :

नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2025। Delhi Security Alert:  आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और देश भर की अन्य एजेंसियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पार्किंग क्षेत्रों, पुरानी वाहनों की बिक्री, अवैध रसायनों की सप्लाई और ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Delhi NCR: दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किए गए 5 आतंकी

यह कदम नवंबर 2025 में लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट की घटना से सबक लेते हुए उठाया गया है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों को इस संबंध में विस्तृत संदेश भेजा गया है। हालिया जारी एडवाइजरी में वाहन आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED), अनियमित पार्किंग और निगरानी की कमियों पर विशेष चिंता व्यक्त की गई है।

Delhi Security Alert

लाल किला ब्लास्ट की जांच से पता चला कि हमलावर ने पुरानी कार का इस्तेमाल कर विस्फोट किया था, जिसमें वाहन वेरिफिकेशन और पार्किंग में लापरवाही का फायदा उठाया गया। इस घटना में आरोपी डॉ. उमर ने कार को कई जिलों में घुमाकर विस्फोट किया, जो एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जाए।

लंबे समय से खड़ी या बिना मालिक वाली गाड़ियों की नियमित जांच हो, और जरूरत पड़ने पर उन्हें जब्त किया जाए। साथ ही, होटल, गेस्ट हाउस, बाजार और हाई फुटफॉल वाली जगहों पर गहन चेकिंग की जाए। पुरानी वाहनों के डीलरों से कहा गया है कि खरीदारों का पूरा वेरिफिकेशन करें और दस्तावेजों की सत्यता सुनिश्चित करें। अवैध रसायनों की बिक्री पर भी नजर रखी जा रही है, क्योंकि विस्फोटकों में इनका इस्तेमाल हो सकता है।

ड्रोन से जुड़े खतरों को देखते हुए एयरपोर्ट्स और हेलीपैड्स पर निगरानी बढ़ाई गई है। केंद्र ने दिल्ली में अतिरिक्त 53 कंपनियां CAPF (करीब 5,800 जवान) तैनात करने की मंजूरी दी है, जो कर्तव्य पथ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। NSG की स्नाइपर टीमें भी हाई राइज बिल्डिंग्स पर तैनात रहेंगी।यह सुरक्षा घेरा न केवल गणतंत्र दिवस परेड को सुरक्षित बनाने के लिए है, बल्कि किसी भी संभावित आतंकी साजिश को नाकाम करने का उद्देश्य रखता है। सुरक्षा बल सतर्क हैं, ताकि राष्ट्रीय पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें- Mathura Cyber Raid: मथुरा के ‘मिनी जामताड़ा’ पर पुलिस का बड़ा क्रैकडाउन, 4 एसपी, 300+ जवानों ने घेरा गांव, 42 ठग हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market

शहर चुनें

Follow Us