नई दिल्ली, 15 नवंबर 2025। Delhi Pollution: दिल्ली ने आज 15 नवंबर की सुबह ने घने कोहरे और धुंध की चादर ओढ़ ली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। दोपहर तक यह 419 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ स्तर को छू चुका है। कुछ इलाकों में AQI 500 से ऊपर होने की रिपोर्ट भी आई है, जिससे इंडिया गेट जैसी ऐतिहासिक जगहें भी धुंध में गुम हो गईं।

इसे भी पढ़ें- Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट के जज बोले- स्थिति बेहद गंभीर, मास्क भी नाकाफी, यहां दम घुट रहा है
विशेषज्ञों का कहना है कि, यह स्तर सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन और हृदय रोगियों के लिए घातक साबित हो सकता है। अस्पतालों में सांस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों की संख्या में 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सर्द हवाओं ने बढ़ाई तकलीफ
सर्दी के आगमन के साथ मौसम ने प्रदूषण को और भयावह बना दिया है। आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि हवा की गति मात्र 6 किमी/घंटा है। कम हवा और ठंडी रातों ने पराली जलाने, वाहनों के धुएं तथा औद्योगिक उत्सर्जन को हवा में लटका दिया है। नवंबर में औसत तापमान 20-26 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन इस बार प्रदूषण ने सर्दी को और कठोर बना दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि हवा की दिशा नहीं बदली तो अगले कुछ दिनों में AQI 500 को पार कर सकता है।
प्रशासन अलर्ट मोड में

दिल्ली सरकार और सीपीसीबी ने तत्काल कदम उठाए हैं। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चरण-3 लागू कर दिया गया है, जिसमें निर्माण कार्यों पर रोक, 50% सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम और ओड-ईवन स्कीम की तैयारी शामिल है। स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदूषण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास जारी है।”
हालांकि, नागरिकों से अपील है कि मास्क पहनें, बाहर कम निकलें और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। यह संकट दिल्ली-NCR के लाखों निवासियों के लिए चेतावनी है कि जलवायु परिवर्तन और मानवीय लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Pollution: गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, AQI 423 पार, GRAP-3 लागू








