नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2025। Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा मास्टरप्लान तैयार किया है। GRAP प्रतिबंध हटते ही राजधानी में 400 किलोमीटर सड़कों का निर्माण शुरू होगा, जो धूल उड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करेगा। साथ ही, सड़कों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम का विस्तार तेजी से किया जा रहा है, जो हवा में उड़ते धूल कणों को नीचे बैठाएगा। यह दोहरी रणनीति दिल्ली की हवा को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इसे भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, AQI 400 पार, अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि टूटी-फूटी सड़कें प्रदूषण की बड़ी वजह हैं, क्योंकि इनसे धूल उड़ती है, जो PM10 और PM2.5 जैसे खतरनाक कणों का मुख्य स्रोत है। इन 400 किमी सड़कों को वॉल-टू-वॉल बनाया जाएगा, यानी किनारों तक पूरी तरह पक्का किया जाएगा, ताकि धूल का स्थायी समाधान हो। इससे ट्रैफिक जाम कम होगा, वाहनों की औसत गति बढ़ेगी और ईंधन की बचत होगी।

प्रस्तावित सड़कों में से 300 किमी के लिए केंद्र सरकार ने बजट जारी कर दिया है, जबकि शेष 100 किमी दिल्ली सरकार अपने संसाधनों से बनाएगी। सड़क निर्माण के साथ-साथ मिस्ट स्प्रे सिस्टम का दायरा बढ़ाया जा रहा है। सड़कों के सेंट्रल वर्ज में बिजली के खंभों या अन्य जगहों पर ये सिस्टम लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में करीब 340 मिस्ट स्प्रे सिस्टम काम कर रहे हैं और फेजवाइज इसे हॉटस्पॉट्स व उच्च प्रदूषण वाले इलाकों में विस्तार दिया जा रहा है।
यह व्यवस्था मॉनसून को छोड़कर साल भर चलेगी। मिस्ट स्प्रे की खासियत यह है कि इसके लिए सड़कों पर अतिरिक्त निर्माण की जरूरत नहीं पड़ती, जो इसे कम खर्चीला और प्रभावी बनाता है। PWD विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि GRAP हटते ही काम शुरू करें। टेंडर और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्राथमिकता उन सड़कों को दी जाएगी जो पांच साल पुरानी हैं या बेहद जर्जर हैं। लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में ही अधिकांश काम पूरा करना है।
सीएम ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय है और ये उपाय दिल्लीवासियों को राहत देंगे।यह पहल दिल्ली को धूल-मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में क्रांतिकारी साबित होगी। मजबूत सड़कें और मिस्ट स्प्रे से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुगम बनेगी। सरकार का फोकस स्थायी समाधान पर है, ताकि हर साल सर्दियों में आने वाली प्रदूषण की मार से राजधानी को मुक्ति मिले।
इसे भी पढ़ें-Delhi Pollution: मेट्रो नेटवर्क और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने का बड़ा ऐलान








